झांसी 06 अगस्त । झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के पास खड़ी एक प्राइवेट एंबुलेंस में रविवार सुबह आग लगने से हडकंप मच गया।
बताया जा रहा है कि नवाबाद थानाक्षेत्र में मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर दो के सामने मेवा चौधरी वाली गली में खड़ी निजी एंबुलेंस में उस समय आग लग गयी जब एक व्यक्ति एंबुलेंस में लगे गैस सिलेंडर को एलपीजी सिलेंडर से भरने का काम कर रहा था। ठीक इसी दौरान किसी स्पार्किंग के कारण एंबुलेंस में आग लग गयी। कार में आग लगने के बाद एलपीजी गैस का सिलेंडर उसके पास ही रख नजर आया।
आसपास के लोगों ने आनन फानन में फायर ब्रिगेड को फोन किया। फायर ब्रिगेड की एक बड़ी और एक छोटी गाड़ी मौके
पर पहुंची और आग को बुझाने का काम किया। कार जिस जगह पर खड़ी थी वहीं पर एक कबाड़ की भी दुकान थी। फायर ब्रिगेड की गाडियों ने आस पास भी फैली आग पर काबू पाया। फायरब्रिगेड की टीम द्वारा पूरी मुस्तैदी से किये गये काम की वजह से इस घटना के भीषण रूप लेने से पहले ही काबू पा लिया गया क्योंकि दुर्घटनास्थल के आस पास कई अस्पताल और एक कबाडखाना भी है।
पुलिस ने बताया कि एंबुलेंस लगभग पूरी तरह से जल चुकी है। प्रथमदृष्टया यह लग रहा है कि एलपीजी सिलेंडर से कार के सिलेंडर की रिफिलिंग की जा रही थी।अभी आरटीओ से इस एंबुलेंस का नंबर निकलवाकर बाकी दस्तावेजों की जानकारी ली जायेगी। इस बीच एंबुलेंस मालिक को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है ।
इस तरह की घटनाएं मरीजों को लाने ले जाने वाली एंबुलेंस में होना बेहद चिंताजनक है और यातायात तथा आरटीओ विभाग की कार्यशैली पर प्रश्नचिंह लगाता है । ऐसी घटनाओं की वजह से आम लोगों को आधारभूत जरूरतों को मुहैया कराने के काम में लगे वाहनों में लोगों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठना लाजमी है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन