शिक्षक दिवस

पठन पाठन के साथ बच्चों में व्यवहारिक व सामाजिक गुणों को समाहित करना भी शिक्षकों का नैतिक दायित्व

//
झांसी 05 सितंबर। बुंदेलखंड के झांसी जनपद में  मदर इंडिया कॉन्वेंट जू. हाई स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर “शिक्षक दिवस और हमारी जिम्मेदारियां”विषय पर संगोष्ठी/सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह का आयोजन अर्चना राय सभासद के मुख्य आतिथ्य, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश चौरसिया, प्रदीप राय के विशिष्ट आतिथ्य एवं अंकित गोस्वामी की अध्यक्षता में किया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षकों पर बच्चों के भविष्य की पूर्ण जिम्मेदारी होती है, वक्ताओं ने कर के सीखने पर (प्रेक्टिकली) विशेष जोर दिया l वक्ताओं ने कहा कि पठन पाठन के साथ बच्चों में व्यवहारिक व सामाजिक गुणों को समाहित करना भी शिक्षकों का नैतिक कर्तव्य व दायित्व होता है l शिक्षक समाज का सबसे सम्मानित व्यक्ति होता है जिस पर नौनिहालों का भविष्य निर्भर होता है l शिक्षकों को बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए जागरूक रहने की आवश्यकता है l
कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया l इस अवसर पर अभिभावक गण, श्रीमती नाज़नीन,अशरफ, चंद्रशेखर पांडेय, लोकेश, राजू, सलमान, खालिद आदि मौजूद रहे ।कार्यक्रम का  संचालन एवम आभार फारूक एड.ने ‌ व्यक्त किया l
 वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

जल जीवन मिशन की अनियमितताओं पर भड़के झांसी जिलाधिकारी

Next Story

ललितपुर: लापता किसान का शव मिला खेत में

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)