टी-10 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट

झांसी प्रीमियर लीग टी-10 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में इलाहाबाद ने जीती ट्राॅफी

//
झांसी 30 मार्च । झांसी के लक्ष्मी व्यायाम मंदिर मैदान में  बुंदेलखंड क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में खेले गये झांसी प्रीमियर लीग टी -10  टेनिस बॉल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के मेगा फाइनल मुकाबले में इलाहाबाद की टीम ने सागर की टीम को 08 विकेट से मात देकर ट्राफी और दो लाख से अधिक की धनराशि अपने नाम कर ली है !

लक्ष्मी व्यायाम मंदिर मैदान में दर्शकों के हुजूम के बीच टॉस जीत कर पहले खेलते हुए सागर की टीम निर्धारित ओवरों में 67 रन ही बना सकी।  सतीश रजक ने अपनी टीम के लिए 24 रनों की पारी खेली। इलाहाबाद की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रज्वल सूर्यवंसी ने तीन विकेट और बलराम पांडेय ने दो विकेट लिए।

      इसके जवाब में इलाहाबाद ने 5.2 ओवरों में दो विकेट खोकर विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया। इलाहाबाद की ओर से प्रज्वल सूर्यवंसी ने 6 छक्कों की मदद से 16 गेंदों पर 30 रनों की आक्रामक पारी खेली। वही युवराज सिंह ने 9 गेंदों पर 22 रन बनाये।
      इलाहाबाद के प्रज्वल सूर्यवंशी को शानदार गेंद व बल्ले से शानदार प्रदर्शन के लिए  मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज के रूप में 51000 हजार रुपये नकद व ट्रॉफी प्रदान की गई।
      इससे पूर्व फाइनल मैच के उद्धाटनकर्ता मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुधाकर पांडे और एसपी सिटी ने दोनों ही टीमो के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मुख्य अतिथि का स्वागत टूर्नामेंट डॉयरेक्टर अंकित सोनी, नवनीत गुप्ता,भास्कर चतुर्वेदी, नरेंद्र सोनी भांडेर,रामबाबू सोनी उरई, अरविंद यादव,रविन्द्र सराफ राठ व मुकेश यादव पूंछ ने बुके भेंट कर किया।
      कार्यक्रम का संचालन बृजेन्द्र यादव ने किया।  विजेता  टीम को चमचमाती हुई ट्राफी और 02लाख 22हजार ,222 की नकद राशि प्रदान की गयी। वही सागर को उपविजेता ट्रॉफी और 01लाख, 11 हजार 111 रुपए से ही संतोष करना पड़ा। विजेता व उप विजेता टीमों को ट्रॉफी व नकद राशि टूर्नामेंट डायरेक्टर अंकित सोनी पूंछ  व जिला क्रिकेट संघ के सचिव बृजेन्द्र यादव ने प्रदान की। अंत मे टूर्नामेंट डायरेक्टर अंकित सोनी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

रामनवमी आयोजन: राममय हुई वीरांगना नगरी झांसी

Next Story

झांसी:अभ्युदय योजना के तहत जेईई व नीट परीक्षा की तैयारी को नि:शुल्क कोचिंग

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)