इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन

इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन : शांतिपूर्ण ढंग से हुआ 79. 63 प्रतिशत मतदान

/

झांसी 30 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश विधानपरिषद में शिक्षक और स्नातक प्रतिनिधियों के चयन के लिए आज हुए चुनाव में इलाहाबाद-झांसी सीट पर सुबह आठ बजे से शुरू हुआ मतदान शाम चार बजे समाप्त हुआ और मतदान प्रतिशत 79. 63 रहा।

सूचना विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार इलाहाबाद- झाँसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन-2023 के तहत जनपद- झाँसी में 25 मतदेय स्थलों पर सुबह दस बजे तक कुल 4639 मतदाताओं में से 412 मत डाले गए, जिसका मतदान प्रतिशत 8.88 प्रतिशत रहा। इसके बाद दोपहर 12.00 बजे तक 1573 मत डाले गए, जिनका मतदान प्रतिशत 33.91 प्रतिशत रहा। इसके पश्चात दोपहर दो बजे तक 2889 मत डाले गए, जिनका मतदान प्रतिशत 62.28 प्रतिशत रहा । मतदान समाप्त होने के समय चार बजे तक तक 3694 मत डाले गए, जिनका मतदान प्रतिशत 79.63 प्रतिशत रहा।

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रविंद्र कुमार  ने आज जनपद में झांसी इलाहाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन- 2023 की सकुशल मतदान प्रक्रिया संपन्न होने पर जनपद झांसी के समस्त प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों सहित मतदान प्रक्रिया से जुड़े अन्य अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया और उन्हें बधाई दी।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी -प्रयागराज शिक्षक खंड निर्वाचन में 12 बजे तक हुआ 33. 91 प्रतिशत मतदान

Next Story

द. अफ्रीका दौरे पर जूनियर महिला हॉकी टीम का हिस्सा बनी झांसी की ज्योति सिंह

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)