टिटनेस डिप्थीरिया अभियान

सभी अभिभावक अपने 10 वर्ष व 16 वर्ष के बच्चों को टीडी का टीका अवश्य लगवाएं : सीएमओ

//

झांसी । बुंदेलखंड के झांसी में विश्व टीकाकरण सप्ताह के अंतर्गत आज से टिटनेस डिप्थीरिया अभियान  का शुभारंभ  किया गया। अभियान  का शुभारंभ सीएमओ डॉ सुधाकर पांडेय  ने राजकीय हाईस्कूल भोजला में किया ।

शुभारंभ के अवसर पर  डॉ. पांडेय  ने बताया कि 24 अप्रैल से 10 मई के मध्य स्कूल आधारित टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के साथ समन्वय कर छूटे हुए बच्चों के लिए स्कूल आधारित टीकाकरण की कार्य योजना तैयार की गई है। अभियान में सभी स्कूलों में टीडी 10 (कक्षा 5, के 10 वर्ष आयु के छूटे हुए बच्चे) तथा टीडी 16 (कक्षा 10, के 16 वर्ष आयु के छूटे हुए बच्चे)का टीकाकरण किया जा रहा है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ रवि शंकर ने बताया कि जनपद में अनुमानित छूटे हुए टीडी 10 हेतु 10040 तथा टीडी 16 हेतु 8281 बच्चों का लक्ष्य रखा गया है। प्रत्येक एएनएम अपने-अपने उपकेंद्र क्षेत्र के सभी स्कूलों एवं मदरसों को सूचीबद्ध कर कार्ययोजना के अनुसार बच्चों को आच्छादित करते हुए टीडी का टीका लगाएंगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि नियमित टीकाकरण के अंतर्गत टीडी-10 व टीडी-16 से छूटे हुए बच्चों को टीडी का टीका अवश्य लगवाएं, जिससे बच्चों में टिटनेस एवं डिप्थीरिया की बीमारी से बचाव किया जा सके।
इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ रविशंकर, उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अंशुमान तिवारी, अधीक्षक बड़ागांव डॉ वैभव पुरोहित, पीएचसी भोजला प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा राजपूत, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ विजयश्री शुक्ला, यूनिसेफ से  आदित्य जायसवाल, यूएनडीपी से चंद्रभूषण,  गौरव वर्मा, एआरओ  दिवेश सिंह, बीसीपीएम  सुनील कुमार, प्रधानाचार्य  अशोक चौधरी, एएनएम आभा तिवारी सहित विद्यालय के शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की सजा और 50 हजार का जुर्माना

Next Story

पहलगाम में हुए नरसंहार के विरोध में हिंदूवादी संगठनों ने किया पुतला दहन

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)