अखिल भारतीय दंगल

झांसी: सदर विधायक रवि शर्मा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ अखिल भारतीय दंगल

//

झांसी।विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्व. महाबल सिंह व स्व. रामबाबू गुर्जर की पुण्य स्मृति में आज अखिल भारतीय दंगल ग्राम करारी में सदर विधायक पं. रवि शर्मा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ ।

अखिल भारतीय दंगल

करारी में आयोजित दंगल में झांसी , पंजाब, दिल्ली, मध्य प्रदेश, बबीना, दिल्ली, रोहतक, हाथरस, सोनीपत, हरयाणा, आदि विभिन्न क्षेत्रों के पहलवानां ने भाग लिया है।

कार्यक्रम के शुरूआत में बालजी पहलवान द्वारा श्री शर्मा को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में लगभग 60 कुश्तियां करायी गयी। नगर विधायक ने पहली कुश्ती में मेरठ के साकेत नूर व हरियाणा के सोनू का हाथ मिलवाकर कुश्ती की शुरूआत की, जो बराबर रही। इसी क्रम में दूसरी कुश्ती में ग्वालियर के कौशल व हरियाणा के अमित के साथ में बराबरी पर रही। राजवीर करारी ने अलीगढ़ के समी को हराया। झांसी के जतिन ने ढिकोली के मंगल को हराया।

अखिल भारतीय दंगल

अन्त में सबसे बडी कुश्ती भिंड के बल्लू एवं हरियाणा के हरदीप पहलवान के बीच हुई जो रू0 51,000/- से करायी गयी। यह कुश्ती बराबर पर रही। नगर विधायक ने जीते हुए पहलवानों को फूलमाला पहनाकर व इनाम देकर सम्मानित किया।

नगर विधायक ने कहा “कुश्ती केवल एक खेल नहीं, बल्कि हमारी प्राचीन संस्कृति, परंपरा और शारीरिक-मानसिक बल का प्रतीक है। हमारे देश की मिट्टी में पैदा हुआ यह खेल आज विश्वभर में भारत का मान बढ़ा रहा है।”

अखिल भारतीय दंगल

“कुश्ती हमें सिर्फ ताकत नहीं सिखाती, यह अनुशासन, संयम, सम्मान और चरित्र निर्माण भी सिखाती है। अखाड़े की मिट्टी में गिर-गिर कर उठने वाला पहलवान जीवन की हर चुनौती में डटे रहना सीखता है। जहाँ आधुनिक दुनिया कई बार धैर्य खो रही है, वहाँ कुश्ती हमें धैर्य और मेहनत का असली महत्व समझाती है।”
संचालन मेहरबान सिंह मास्टर साहब एवं आभार दारा सिंह ने व्यक्त किया।

अतः उक्त कार्यक्रम में संदीप सरावगी, गोकुल दुबे, पार्षद संजय राजपूत, संजय बबीना, बी पी सिंह गुर्जर, बलवान गुर्जर, नीतू राजपूत, गंधर्व सिंह गुर्जर, रावराजा गुर्जर, कैलाष पार्षद करारी, कामेश अहिरवार पार्शद, चन्द्र प्रकाश राय, आदि लोग उपस्थित रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी : डॉ. अम्बर गुप्ता को सर्वश्रेष्ठ पोडियम पेपर प्रेजेंटेशन पुरस्कार

Next Story

असंतुलित होकर पलटी धान से भरी ट्रॉली , किसान की मौत

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को

अवैध तालाब में डूबने से मासूम की मौत मामले में ढाई माह बाद न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा 

झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत अयोध्यापुरी कॉलोनी में अनधिकृत रूप से