अखिलेश यादव

आरएसएस नफरत फैलाकर करती है भाजपा के वोट बढ़ाने का काम :अखिलेश

/

जालौन 21 जुलाई। बुंदेलखंड के जालौन आये समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज केंद्र और प्रदेश के साथ साथ स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) पर तीखा हमला करते हुए कहा कि आरएसएस देश में नफरत फैलाकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा )के वोट बढ़ाने का काम करती है।

अखिलेश यादव

यहां समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह यादव की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के लिए अखिलेश उरई आए हुए थे ।श्रद्धांजलि सभा में शामिल  होने के उपरांत पत्रकार वार्ता में  पूछे गए सवालों के जवाब में वह लगातार भारतीय जनता पार्टी की केंद्र एवं प्रदेश सरकार पर  तरह-तरह के आरोप लगाते रहे । मणिपुर की हिंसा के बारे में कहा कि महिलाओं के साथ जिस तरह  का व्यवहार एवं बर्ताव किया गया है इसके लिए केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार, प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री के साथ-साथ वहां के मुख्यमंत्री पूरी तरह जिम्मेदार हैं। मणिपुर में जो कुछ हुआ है  और जो कुछ हो रहा है उसके लिए पूरी तरह भारतीय जनता पार्टी की सरकार जिम्मेदार है। आरएसएस का काम नफरत फैलाना ,झगड़े करके भारतीय जनता पार्टी के वोट बैंक को बढ़ाने का  काम है।

अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी प्रमुख ने नीति आयोग के बारे में कहा नीति आयोग पर केंद्र की सरकार का शिकंजा हो गया है तब से सभी आंकड़े गलत तरीके से पेश किए जाते हैं।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सदन में बयान देते हैं कि उत्तर प्रदेश में 100 में 04 युवक बेरोजगार हैं, क्या यह सही है नीति आयोग अपनी स्पष्ट रिपोर्ट नहीं दे पा रहा है।

स्वास्थ्य सेवाओं पर बोलते हुए कहा कि मेदांता में बेहतर स्वास्थ सुविधा के लिए समाजवादी सरकार ने काम किया था। आज मेदांता में एक मशीन का उद्घाटन करने प्रदेश के मुख्यमंत्री जा रहे आज जिला अस्पतालों की दुर्दशा है। प्रदेश के किसी जिला अस्पताल में जाइए वहां देखिए क्या गरीबों का इलाज हो रहा है। उन्होंने सवाल किये किक्या प्रदेश सरकार ने युवकों की पढ़ाई के लिए अलग से धन मुहैया कराया है क्या कोई योजना बनाई है जिससे युवा पीढ़ी पढ़ लिखकर डॉक्टर बन सके।

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के बारे में कहा यद्यपि उरई पहुंचने के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की दूरी सफर तय करने के हिसाब से अधिक थी फिर भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  इस एक्सप्रेस वे का उद्घाटन भी किया था इसलिए इसको देखने के उद्देश्य मैं लखनऊ से चलकर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से ही चलकर उरई पहुंचा तो देखा उद्घाटन के इतना लंबा समय  बीतने के बाद भी अभी भी पूरे एक्सप्रेसवे में काम चल रहा है जगह जगह गड्ढे है निश्चित रूप से एक्सप्रेस वे में भ्रष्टाचार हुआ है पूरे एक्सप्रेस में को गुणवत्ता विहीन बनाया गया है।

एक सवाल के जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा “  हमारे गठबंधन इंडिया के पास प्रधानमंत्री के कई चेहरे हैं, महिला चेहरा है, सबसे कम उम्र का चेहरा है, बुजुर्गों का चेहरा है भारतीय जनता पार्टी का यह आरोप गलत है कि हमारे पास प्रधानमंत्री का चेहरा नहीं है भारतीय जनता पार्टी पीडीए एवं इंडिया से डर गई है।”

अनिल, वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

जालौन: पुलिस के साथ मुठभेड में अंतरजनपदीय बदमाश गिरफ्तार

Next Story

वृक्ष धरा के भूषण हैं, करते दूर प्रदूषण हैं : हरगोविन्द कुशवाहा

Latest from बुंदेलखंड

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)