कांग्रेस के  प्रदेश अध्यक्ष  अजय राय

अजय राय ने झांसी में किये भाजपा पर तीखे हमले,चुनाव आयोग भी रहा निशाने पर

//

झांसी । बुंदेलखंड के झांसी में कांग्रेस को संगठनात्मक  मज़बूती देने आये उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के  प्रदेश अध्यक्ष  अजय राय ने भाजपा पर तीखे हमले किये और चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा ।

श्री राय ने  चुनाव आयोग द्वारा चुनावी डेटा मात्र 45 दिनों तक सुरक्षित रखने के निर्णय की कड़ी आलोचना करते हुए कहा  “चुनाव आयोग की मंशा संदेह के घेरे में है। पारदर्शिता का दावा तब सार्थक होगा जब हर डेटा स्थायी रूप से संरक्षित किया जाए, नहीं तो ये लोकतंत्र से धोखा है ।”

बबीना विधायक की झांसी वंदे भारत ट्रेन में सह यात्री के साथ हुई मारपीट के मामले को उठाते हुए भाजपा पर हमलावर हुए श्री राय ने कहा ” भाजपा  विधायक ट्रेन में  गुंडागर्दी करते हैं । यह पूरी तरह से गुंडों की सरकार  चल रही है । जब ये ट्रेन में मार रहे हैं तो अपने क्षेत्र में क्या करते होंगे ?

उन्होंने कहा कि अगर इस गुंडागर्दी  से बचना है तो कांग्रेस को मज़बूत करें ,कांग्रेस  सत्ता में आयी तो सारी गुंडागर्दी  भुलवा देंगे ,सारी गुंडागर्दी  जमींदोज कर देंगे ।

इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री  प्रदीप जैन आदित्य  ने कहा “बुंदेलखंड की समस्याओं का स्थायी समाधान केवल अलग बुंदेलखंड राज्य है। जब तक राज्य नहीं बनेगा, तब तक यहां का हर आंदोलन अधूरा है। मनरेगा — वो योजना जो गांव-गांव में गरीबों के लिए उम्मीद की किरण थी, आज बुंदेलखंड में पूरी तरह बंद पड़ी है। हालात इतने भयावह हैं कि मज़दूर आत्महत्या करने और बुंदेलखंड से पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं।

निवर्तमान प्रदेश महासचिव  राहुल रिछारिया  ने झांसी कांग्रेस की सक्रियता की सराहना करते हुए कहा  “महानगर कांग्रेस कमेटी ने संगठन के दिशा-निर्देशों का अनुकरण करते हुए जमीनी स्तर तक कांग्रेस को मज़बूत किया है और यह यात्रा आगे और सशक्त होगी।”

महानगर अध्यक्ष  मनोज गुप्ता जी ने बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने के संकल्प के साथ कहा “2027 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को पूरी ताक़त के साथ मैदान में उतारा जाएगा और झांसी में जीत की इबारत लिखी जाएगी, उक्त बैठक को झांसी शहर के कोआर्डिनेटरसर्व  नरेश कटियार,  अखिलेश शुक्ला, राहुल राय, मनीराम कुशवाहा, जिला कोऑर्डिनेटर मुलायम सिंह यादव, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक शिवहरे आदि ने संबोधित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष देशराज रिछारिया  ने की ,आभार अरविंद कुमार बबलू ने किया इस अवसर पर सर्व श्री मुकेश अग्रवाल, राजेंद्र सिंह यादव,अरविंद बब्लू, सुनील तिवारी,  महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सरला भदोरिया , नीता अग्रवाल शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष अशिया सिद्दीकी,   सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार. दूसरा फरार

Next Story

बेतवा में बढ़ा पानी, फंसे पांच मजदूरों को सुरक्षित निकाला

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)