झांसी 6 अगस्त । बुंदेलखंड में झांसी के रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय विश्वविद्यालय में किसानों को कृषि वानिकी प्रणाली को अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ।
कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर अशोक कुमार सिंह के निर्देश और निदेशक प्रसार शिक्षा डॉक्टर से सिंह के मार्गदर्शन में ब्लॉक बड़ा गांव ग्राम रोनिजा में किसानों की आय वृद्धि के लिए कृषि वानिकी प्रणाली अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है । अधिष्ठता उद्यानिकी एवं वानिकी डॉ. मनीष श्रीवास्तव ने इसके लिए वानिकी वैज्ञानिकों को निर्देशित किया है । इस तकनीक से किसानों की आमदनी बढ़ाने के साथ ही साथ भूमि और वातावरण में भी सुधार आएगा ।
कृषि वानिकी के वैज्ञानिक डॉक्टर प्रभात तिवारी ने बताया कि रोनिजा गांव के 12 किसानों को प्रथम चरण के लिए चुन लिया गया है जिन की भूमि पर औद्योगिक कृषि वानिकी के महत्वपूर्ण वृक्ष जैसे मिलिया और कदंब को रोपित किया गया है इन वृक्षों की विशेषता यह है कि यह कम समय में तैयार हो जाते हैं । इनकी लकड़ियों को प्लाईवुड इत्यादि उद्योगों के कच्चे माल में इस्तेमाल किया जाता है । किसान इन पेड़ों को फसल के साथ ही उगाया जा सकता है।
इस अभियान के तहत वैज्ञानिकों की टीम डॉ. एम पंण्डा , डॉ. पवन कुमार, डॉ. अनुसुइया और डॉ गरिमा गुप्ता का निरंतर सहयोग हैं।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन