झांसी । बुंदेलखंड के झांसी स्थित रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में पांच दिवसीय एग्रीफेस्ट 2025 -मेलांज का आज भव्य शुभारंभ कुलपति डॉ़ अशोक कुमार सिंह ने किया।

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि कुलपति डॉ. सिंह ने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे मंच अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने इसे विश्वविद्यालय में एक नई परंपरा की शुरुआत बताते हुए घोषणा की कि अब प्रत्येक वर्ष अंतर्महाविद्यालयीन सांस्कृतिक एवं खेल महोत्सव आयोजित किए जाएंगे। इससे विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा निखारने, नेतृत्व क्षमता विकसित करने और सामुदायिक भावना को सशक्त करने का अवसर मिलेगा।
शुभारंभ समारोह में मेलांज का प्रोमो वीडियो और थीम गीत प्रस्तुत किया गया, जिसे विश्वविद्यालय के छात्रों ने तैयार किया था। इसके अलावा, गणमान्य व्यक्तियों के विशेष संदेशों का वीडियो भी प्रदर्शित किया गया, जिसमें उन्होंने इस महोत्सव की सराहना की और छात्रों को प्रोत्साहित किया।

इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने पूरे माहौल को उत्साह और उमंग से भर दिया। साथ ही, पोस्टर, पेंटिंग, स्केच और रंगोली प्रदर्शनी ने छात्रों की रचनात्मकता को भी उजागर किया।
एग्रीफेस्ट 2025–मेलांज केवल एक महोत्सव नहीं, बल्कि छात्रों के लिए एक अद्वितीय अवसर है, जहाँ वे अपनी प्रतिभा को निखार सकेंगे और टीम वर्क, आपसी सहयोग व नेतृत्व कौशल विकसित कर सकेंगे। विश्वविद्यालय के लिए यह आयोजन गर्व का विषय है और भविष्य में छात्रों के समग्र विकास के लिए एक मजबूत मंच साबित होगा।
कार्यक्रम में अधिष्ठाता कृषि – डॉ. आर.के. सिंह, अधिष्ठाता उद्यानिकी एवं वानिकी – डॉ. मनीष श्रीवास्तव, अधिष्ठाता पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान – डॉ. वी.पी. सिंह, अधिष्ठाता मात्स्यिकी – डॉ. मनमोहन डोबरियाल, निदेशक शिक्षा – डॉ. अनिल कुमार और कुलसचिव – डॉ. एस.एस. कुशवाह सहित अन्य गणमान्यों की उपस्थिति रही। सभी अधिकारियों ने अपने प्रेरणादायक संदेशों के माध्यम से छात्रों को इस महोत्सव में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन