झांसी। झांसी लोकसभा क्षेत्र में हाल ही में हुई अतिवृष्टि के कारण प्रभावित हुई खरीफ की फसल के सम्बन्ध में सांसद अनुराग शर्मा ने शासन और जिला प्रशासन को पत्र लिखा है ।
खरीफ की फसलें व्यापक रूप से प्रभावित होने के संदर्भ में सांसद अनुराग शर्मा ने किसानों की पीड़ा को गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव एवं झांसी के जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल सर्वे कराए जाने की मांग की है।
सांसद ने पत्र में अवगत कराया कि किसानों द्वारा उन्हें सूचित किया गया है कि वर्षा से फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं, लेकिन अब तक शासन को सर्वे रिपोर्ट प्रेषित नहीं की गई है, जिससे बीमा योजना के अंतर्गत मुआवज़ा नहीं मिल पाया है।
सांसद ने प्रशासन से आग्रह किया है कि मऊरानीपुर एवं बबीना विधानसभा क्षेत्रों के प्रभावित गांवों में प्राथमिकता के आधार पर सर्वे टीम गठित कर शीघ्र रिपोर्ट तैयार की जाए, जिससे किसानों को कृषि बीमा की धनराशि का लाभ समय से मिल सके।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर यथाशीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित करने की मांग की है।