elon musk

काफी उतार चढ़ाव के बाद आखिरकार एलन मस्क बने ट्विटर के नये मालिक

नई दिल्ली 28 अक्टूबर। माइक्रोब्लॉगिंग साइट “ ट्विटर ” की खरीद प्रक्रिया को लेकर चल रही असमंजस की स्थिति आखिरकार खत्म हो गयी है और अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क इसके नये मालिक हो गये हैं। कंपनी का मालिकाना हक हाथ में आने के साथ ही सभी प्रमुख अधिकारियों को बाहर का रास्ता भी दिखा दिया गया है।

elon musk

अमेरिकी मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार ट्विटर खरीद की यह डील पूरी होने के बाद कंपनी के प्रमुख अधिकारियों को निकाल दिया गया है। विभिन्न प्रमुख पदों से हटाये गये लोगो में शामिल हैं ट्विटर के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ), मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) नेड सेगल और कंपनी से जुडे कानूनी ममलों की जानकार और नीति प्रमुख विजया गड़े शामिल हैं।

राइटर्स के अनुसार इन सभी लोगों को यह कहते हुए हटाया गया है कि इन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फेक एकांउट्स की संख्या के बारे में गलत जानकारी मुहैया करायी। ट्विटर की ओर अभी इस बारे में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी गयी है लेकिन ट्विटर के सह-संस्थापक बिज़ स्टोन ने एक ट्वीट में सीईओ पराग अग्रवाल, सीएफ़ओ नेड सीगल और लीगल हेड विजया गडे का धन्यवाद किया है।

biz stone tweet

 ट्विटर के दो प्रमुख अधिकारी पराग अग्रवाल और विजया गड़े भारतीय मूल के हैं। मालिकाना हक में आये बदलाव से कहीं न कहीं भारतीय मूल से जुड़े लोगों के हितों पर तो कुठाराघात हुआ है लेकिन इस बडे सोशल मीडिया प्लेटफार्म को लेकर चली आ रही अनिश्चितता आखिरकार खत्म हो गयी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

दीपावली में खिल रहे हैं कुम्हारों के चेहरे।

Next Story

नहीं हुई निष्पक्ष जांच तो संघर्ष रहेगा जारी: चंद्रपाल

Latest from देश विदेश