बीकेडी महाविद्यालय

बीकेडी महाविद्यालय में बढ़ने लगी प्रशासनिक हलचल

/

झांसी 15 अप्रैल । झांसी का जाना माना बुंदेलखंड  (बीकेडी) महाविद्यालय यूं तो राजनीतिक हलचलों का गढ़ माना जाता है लेकिन नगर निकाय सामान्य निर्वाचन -2023 में झांसी तहसील का  मतगणना स्थल बनाये जाने के बाद यहां प्रशासनिक हलचल बहुत बढ गयी है। इसी क्रम में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक(एसएसपी)  राजेश एस ने आज यहां चुनाव को लेकर विभिन्न तैयारियों का जायजा लिया और जरूरी दिशा निर्देश दिये।

बीकेडी महाविद्यालय

जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी ने भ्रमण के समय  महाविद्यालय में बने कोठारी हॉल का निरीक्षण किया।  इसके साथ ही उन्होंने नगर पालिका परिषद बरुआसागर एवं नगर पंचायत बड़ागांव की मतपेटिकाओ की रिसिविंग/काउण्टिंग संबंधी तैयार किये  गये प्लान को भी देखा। उन्होंने अपर नगर आयुक्त, नगर निगम एवं जिला पंचायत राज अधिकारी, झॉसी को  हॉल की समुचित प्रकार से साफ-सफाई कराये जाने के निर्देश दिये।

बीकेडी महाविद्यालय

उन्होंने कहा कि हॉल की पूरी जांच कर टूटी पड़ी खिड़कियों आदि की मरम्मत करा ली जाए। हॉल के पास बने शौचालय और हॉल में बने डबल लॉक की व्यवस्थाएं भी जांची। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम के आसपास पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाए ताकि परिंदा भी पर न मार सके।  निर्वाचन से सम्बन्धित समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में प्लान तैयार कर प्रस्तुत करने , बेरीकेटिंग को मजबूत बनाए जाने के निर्देश दिए।

 जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बेरीकेटिंग के माध्यम से प्रत्याशियों सहित अन्य लोगों के मतगणना स्थल तक आने जाने में असुविधा ना हो इसे अवश्य सुनिश्चित कर लिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण को निर्देश दिये कि वे बुन्देलखण्ड महाविद्यालय के उपरोक्त हॉल की सुरक्षा व्यवस्था सम्बन्धी प्लान भी तैयार कर लिया जाए।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

नगर निकाय चुनाव : कुंवर राघवेंद्र सिंह जूदेव ने 36 अन्य के साथ थामा भाजपा का दामन

Next Story

एडीजी कानपुर ज़ोन आलोक सिंह ने अधिकारियों के साथ चुनाव तैयारियों पर की चर्चा

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)