झांसी 15 अप्रैल । झांसी का जाना माना बुंदेलखंड (बीकेडी) महाविद्यालय यूं तो राजनीतिक हलचलों का गढ़ माना जाता है लेकिन नगर निकाय सामान्य निर्वाचन -2023 में झांसी तहसील का मतगणना स्थल बनाये जाने के बाद यहां प्रशासनिक हलचल बहुत बढ गयी है। इसी क्रम में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक(एसएसपी) राजेश एस ने आज यहां चुनाव को लेकर विभिन्न तैयारियों का जायजा लिया और जरूरी दिशा निर्देश दिये।
जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी ने भ्रमण के समय महाविद्यालय में बने कोठारी हॉल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने नगर पालिका परिषद बरुआसागर एवं नगर पंचायत बड़ागांव की मतपेटिकाओ की रिसिविंग/काउण्टिंग संबंधी तैयार किये गये प्लान को भी देखा। उन्होंने अपर नगर आयुक्त, नगर निगम एवं जिला पंचायत राज अधिकारी, झॉसी को हॉल की समुचित प्रकार से साफ-सफाई कराये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि हॉल की पूरी जांच कर टूटी पड़ी खिड़कियों आदि की मरम्मत करा ली जाए। हॉल के पास बने शौचालय और हॉल में बने डबल लॉक की व्यवस्थाएं भी जांची। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम के आसपास पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाए ताकि परिंदा भी पर न मार सके। निर्वाचन से सम्बन्धित समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में प्लान तैयार कर प्रस्तुत करने , बेरीकेटिंग को मजबूत बनाए जाने के निर्देश दिए।