झांसी । एडीजी कानपुर जोन आलोक सिंह ने आज झांसी भ्रमण के दौरान पुलिस लाइन में आईजी झांसी परिक्षेत्र के समस्त जनपद प्रभारी (झांसी , ललितपुर, जालौन) सहित जनपद झांसी के राजपत्रित अधिकारियों के साथ समीक्षा गोष्ठी की गयी ।


इस दौरान जनपद में आरटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिला रिक्रूट आरक्षिओं की 05-05 का ग्रुप बनाकर आयोजित कराई गई प्रतिस्पर्धा/क्विज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ग्रुप की महिला रिक्रूट आरक्षियों को उचित नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

पुलिस लाइन में गार्द द्वारा सलामी लेने के उपरांत पुलिस लाइन सभागार में पुलिस महानिरीक्षक, झांसी आकाश कुलहरि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी बीबीजीटीएस मूर्ति, पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ. दुर्गेश कुमार, पुलिस अधीक्षक ललितपुर मु. मुस्ताक सहित जनपद के राजपत्रित अधिकारियों के साथ अपराध/कानून-व्यवस्था, गम्भीर प्रवृत्ति के अपराध से सम्बन्धित अनावरण हेतु शेष अभियोग, साइबर क्राइम, यूपी-112 में प्राप्त शिकायतों पर की गयी कार्रवाई व अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं के सम्बन्ध में समीक्षा गोष्ठी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
साइबर अपराधों पर प्रभावी रोकथाम के लिए साइबर पोर्टल पर प्राप्त होने वाले शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने तथा साइबर अपराधों को लेकर पंजीकृत अभियोगों के शीघ्र निस्तारण के ,गम्भीर प्रवृत्ति के अपराधों के अनावरण एवं उनमें संलिप्त अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के,आगामी शीतऋतु में चोरी, नकबजनी व लूट जैसी घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने ,वाँछित अपराधिओं की गिरफ्तारी एवं लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारणऔर महिला सम्बन्धी अपराधों में कमी लाने के लिए थानों में क्रियाशील मिशन शक्ति केन्द्रों को और अधिक प्रभावी करने के निर्देश दिए गए ।
जनपद में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य आयोजित एकता दौड़ कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली महिला आरक्षी मनोरमा सिंह को एडीजी जोन कानपुर ने 5,000/- रुपये का नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
जनपद में आरटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिला रिक्रूट आरक्षिओं की 05-05 का ग्रुप बनाकर दिनाँक 05.11.2025 को प्रतिस्पर्धा/क्विज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले ग्रुपों को क्रमशः 5,000/-, 3,000/- व 2,000/- रुपये व महिला रिक्रूट आरक्षियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
