चुनाव तैयारियों पर की चर्चा

एडीजी कानपुर ज़ोन आलोक सिंह ने अधिकारियों के साथ चुनाव तैयारियों पर की चर्चा

/
झांसी 15 अप्रैल । उत्तर प्रदेश के कानपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) आलोक सिंह ने आज झांसी में उत्तर प्रदेश के साथ साथ सीमावर्ती मध्यप्रदेश के आला अधिकारियों के साथ वर्चुअली संवाद कर नगर निकाय निर्वाचन -2023 को लेकर गहन विचार विमर्श किया।
       यहां रिजर्व पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में एडीजी कानपुर जोन  की अध्यक्षता में  पुलिस उप महानिरीक्षक झांसी जोगेन्द्र कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी राजेश एस. की संयुक्त उपस्थिति में जनपद झांसी, ललितपुर, जालौन व इटावा के सीमावर्ती राज्य मध्य प्रदेश के जनपदों(भिण्ड, दतिया, शिवपुरी, अशोक नगर, निवाड़ी, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़) के अधिकारियों के साथ वर्चुअल संवाद कर आगामी नगर निकाय निर्वाचन-2023  की तैयारियों/महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी।
       वर्चुअल संवाद के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक ग्वालियर जोन मप्र, पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन मप्र, पुलिस महानिरीक्षक चम्बल जोन मप्र, पुलिस उप महानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी उप्र पुलिस उप महानिरीक्षक ग्वालियर परिक्षेत्र मप, पुलिस उप महानिरीक्षक छतरपुर परिक्षेत्र मप्र, कलेक्टर शिवपुरी मप्र, कलेक्टर निवाड़ी मप्र, कलेक्टर सागर मप्र, कलेक्टर छतरपुर मप्र, कलेक्टर टीकमगढ़ मप्र, कलेक्टर भिण्ड मप्र, कलेक्टर दतिया मप्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दतिया मप्र, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी मप्र, पुलिस अधीक्षक अशोक नगर मप्र, पुलिस अधीक्षक निवाड़ी मप्र, पुलिस अधीक्षक सागर मप्र, पुलिस अधीक्षक छतरपुर मप्र, पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मप्र, पुलिस अधीक्षक भिण्ड मप्र, पुलिस अधीक्षक जालौन उप्र द्वारा वर्चुअल संवाद के माध्यम से प्रतिभाग किया गया इस दौरान जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण तथा समस्त थाना प्रभारीगण मौजूद रहे।
       बैठक के दौरान विभिन्न बिंदुओं  उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश की सीमावर्ती जनपदों के असामाजिक तत्व / अपराधियो (मफरूर, वारंटियों, वांछित, पुरस्कार घोषित, जिला बदर इत्यादि की सूची) एवं उनके विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई के संबंध में चर्चा की गयी।  उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश की सीमावर्ती जनपदों के वॉर्डरों पर नाका/वैरियर के स्थानों का चिन्हांकन कर बैरियर स्थापित करने तथा आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की सघन चैकिंग तथा खेत-खलियानों आदि से निकलने वाले संकरे और गुप्त मार्गों पर भी विशेष नजर रखने पर विस्तृत चर्चा की गयी।  उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश की सीमावर्ती जनपदों में निकटवर्ती स्थानों पर शराब की दुकानों को ड्राई-डे पर बंद कराये जाने तथा अधिक मात्रा में भण्डारण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के संबंध में चर्चा की गयी।
     संगीन अपराधों में वांछित अपराधी जो मप्र राज्य में निवासित है एवं जनपद के अपराधों में वांछित हैं की सूची आदान-प्रदान करते हुये प्रभावी कार्यवाही के संबंध में चर्चा की गयी।  ऐसे अराजक तत्व जो आगामी नगर निकाय निर्वाचन 2023 के दौरान व्यवधान उत्पन्न कर सकते है का चिन्हीकरण करने तथा उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के संबंध में चर्चा की गयी।  म0प्र0 राज्य के सीमावर्ती थानों से लगने वाले ग्रामों के निवासित संभ्रांत व्यक्तियों तथा पुलिस सहयोगी व्यक्तियों की सूची आदान-प्रदान कर समय पर सहयोग प्राप्त करने हेतु चर्चा की गयी।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बीकेडी महाविद्यालय में बढ़ने लगी प्रशासनिक हलचल

Next Story

अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)