झांसी 16 जुलाई। एडीजी कानपुर आलोक कुमार ने मोहर्रम और श्रावण मास के मद्देनजर मंगलवार को बुंदेलखंड के झांसी में सुरक्षा व्यवस्थाओं का न केवल जायजा लिया बल्कि भारी पुलिस बल के साथ गश्त भी की।
गार्द की सलामी लेने के बाद एडीजी कानपुर ने यहां पुलिसलाइन सभागार में डीआईजी झांसी रेंज, एसएसपी झासी और एसपी ललितपुर के अलावा झांसी के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ बैठक कर पुलिस की तैयारियों पर चर्चा की और जरूरी दिशा निर्देश दिये।
उन्होंने गूगल मीट के माध्यम से जनपद के सभी थाना प्रभारियों के साथ भी बैठक की और आगामी त्योहारों तथा कांवड़ यात्रा को लेकर उनकी तैयारियों के बारे में जाना। इतना ही नहीं जनपद में हालात का जायजा लेने के लिए एडीजी सड़क पर उतरे और उन्होंने भारी पुलिस बल के साथ मोहर्रम के लिए निर्धारित जुलूस मार्ग और कर्बला का निरीक्षण किया।
उन्होंने नवाबाद थाना अंतर्गत मढ़िया महादेव मंदर का भी निरीक्षण किया और जरूरी दिशा निर्देश दिये।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन