गौतम अडानी

अड़ानी समूह ने ली ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में अभिभावकों को खो चुके बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी

नयी दिल्ली 04 जून । ओडिशा में हुए भीषण ट्रेन हादसे में अपने माता -पिता को खोने वाले बच्चों की ओर मदद का हाथ बढाते हुए देश के चर्चित अडानी समूह ने इन बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी उठाने का फैसला किया  है।
गौतम अडानी
अडानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडानी ने ट्वीट कर कहा “ जिन मासूमों ने इस हादसे में अपने अभिभावकों को खोया है , उनकी स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी अडानी समूह उठाएगा।”
गौतम अडानी ने कहा कि ओडिशा की रेल दुर्घटना से हम सभी बेहद व्यथित हैं, जिसके बाद हमने ऐसे बच्चों की स्कूली शिक्षा का बीड़ा उठाने का फैसला किया है ,जिनके अभिभावक इस हादसे में नहीं रहे। पीडितों और उनके परिजनों को संबल और बच्चों को बेहतर कल मिलय यह हम सभी की संयुक्त जिम्मेदारी है।
टीम
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

ललितपुर: हाईटेंशन तार की चपेट में आकर किसान की मौत

Next Story

अब बैनामे में नाम चढाने को नहीं काटने होंगे तहसील के चक्कर:जिलाधिकारी

Latest from देश विदेश