झांसी । बुंदेलखंड के झांसी में आज झांसी शहर कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता की अध्यक्षता में व निवर्तमान प्रदेश महासचिव राहुल रिछारिया के मुख्य अतिथि में संपन्न हुई।
बैठक में समस्त 60 वार्ड एवं 415 बूथों पर अति शीघ्र अध्यक्षों का चयन होगा साथ ही संगठन हित से जुड़े अनेको महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में झांसी शहर की गंभीर जनसमस्याओं — विशेष रूप से पानी की किल्लत और बिजली आपूर्ति की बाधाओं पर आंदोलनात्मक संघर्ष करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में सर्व श्री सुनील तिवारी, अरविंद बब्लू, अखिलेश गुरुदेव, श्रीमती पार्वती चौधरी राजकुमार सेन, दिनेश कुमार वर्मा, मनोज तिवारी,शेख अरशद,एम.सी. वर्मा, अशोक कुमार कौशल,नफीस मकरानी, नीरज सेन, अजय प्रकाश शर्मा, ऋषि सेन, साहिल वाल्मीकि, निखिल, रशीद मंसूरी, सुरेंद्र श्रीवास, वीर सिंह यादव, इरफान अहमद पप्पे भाई, संकल्प अग्रवाल दिव्यांश आदि मौजूद रहे। संचालन हाफ़िज़ शाहनवाज खान ने एवं आभार वीरेंद्र सिंह कुशवाहा ने व्यक्त किया।
वैभव सिंह