झांसी रेल मंडल

झांसी रेल मंडल में बिना उचित कारण अलार्म चेन खींचने वाले 2041 लोगों पर कार्रवाई

/

झांसी । उत्तर मध्य रेलवे के झांसी रेल मंडल 01 जनवरी 25 से 30 नवंबर -25 तक बिना उचित कारण अलार्म चेन खींचने (एसीपी ) वाले 2041 लोगों पर कार्रवाई की गयी ।

झांसी रेल मंडल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार के दिशा निर्देशन में बिना उचित कारण अलार्म चैन खींचने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।  इसी क्रम में 01 जनवरी 2025 से 30 नवंबर -2025  तक बिना उचित कारण अलार्म चेन खीचने वाले 2041 मामले दर्ज किए गए। इन सबके विरुद्ध रेल सुरक्षा बल द्वारा 2041 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इन व्यक्तियों पर कार्रवाई करके 613480/- रुपये जुर्माना वसूला गया तथा 02 को जेल भेजा गया ।

झांसी मंडल सभी रेल उपयोगकर्ताओं के लिए बेहतर यात्री सुविधाओं को उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है| इन्हीं प्रयासों के क्रम में झांसी मंडल के वाणिज्य विभाग एवं रेलवे सुरक्षा बल द्वारा बिना उचित कारण के अलार्म चेन खीचने वालों के विरुद्ध निरंतर सघन चेकिंग अभियान चलाये जा रहे है|।

रेल प्रशासन अपने सम्मानित यात्रियों से अनुरोध करता है कि बिना उचित एवं पर्याप्त कारण के चेन पुलिंग न करें, ऐसा करना दंडनीय अपराध है | उक्त कृत्य से रेल संचालन विपरीत प्रभाव पड़ता है। अलार्म चेन खींचने के कारण ट्रेन की समयपालनता प्रभावित होती है, अन्य यात्रियों को परेशानी होती है और रेलवे को आर्थिक नुकसान होता है, इसलिए अलार्म चेन खींचने से पहले सोच-विचार करना चाहिए और केवल आपातकालीन स्थिति में ही इसका उपयोग करना चाहिए|।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी :मढिया महादेव मंदिर पर तोरण द्वार निर्माण की मांग उठायी मानव विकास संस्थान ने

Next Story

मतदाता सूची को पूर्णत: शुद्ध बनाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी: जिला निर्वाचन अधिकारी

Latest from Jhansi

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।