झांसी।बुंदेलखंड के झांसी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में राजभवन उत्तर प्रदेश के निर्देश के अनुसार अभिनय और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अभिनय और भाषण प्रतियोगिता का विषय महिला सशक्तिकरण पर आधारित रहा।
विश्वविद्यालय परिसर के गांधी सभागार में अभिनय प्रतियोगिता की संयोजक डॉ. श्वेता पाण्डेय ने बताया कि राजभवन उत्तर प्रदेश ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी को महिला आधारित विषयों पर अभिनय प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए निर्देशित किया है। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत पहले महाविद्यालयों में अभिनय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके बाद विश्वविद्यालय में इस प्रतियोगिता का आयोजन आज किया गया।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को महाविद्यालय के साथ प्रतियोगिता करनी होगी। इसमें से प्रथम स्थान प्राप्त टीम आगे के चरण में छत्रपति साहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। उसमें चयनित टीम राज्य स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। इस कार्यक्रम को आयोजित करने में नेहा मिश्रा और राधिका चौधरी की भूमिका रही।
मुख्य अतिथि अधिष्ठाता कला संकाय एवं भाषण प्रतियोगिता के संयोजक प्रो. मुन्ना तिवारी ने बताया कि राजभवन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अभिनय कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। राजभवन से प्राप्त निर्देश के अनुसार विश्वविद्यालय में आज अभिनय और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में 100 से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है। भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉ. जितेंद्र कुमार तिवारी और डॉ. पुनीत श्रीवास्तव उपस्थित रहे। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पीयूष कुमार, द्वितीय स्थान सुधांशु त्रिवेदी और तृतीय स्थान नौमेश कुमार एवं मानवी राजपूत ने प्राप्त किया।
निर्णायक के रूप में उपस्थित उप कुलसचिव वित्त सुनील कुमार सेन ने बताया कि सभी टीमों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान द्रोपदी की पुकार अभिनय को दिया गया। इस टीम में निशा, अनुराधा, महाश्वेता, फैजल, आदर्श, ध्रुव, शुभ शामिल रहे। द्वितीय स्थान पर भारत मिलाप नाटक को एवं तृतीय स्थान पर अहिल्या बाई नाटक को दिया गया।
डॉ. पाण्डेय ने बताया कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में आयोजित इस प्रतियोगिता में आज विश्वविद्यालय परिसर की पांच टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें निर्णायक के रूप में उप कुलसचिव वित्त सुनील कुमार सेन और गोविंद यादव रहे।
इस अवसर पर डॉ. शिल्पा मिश्रा, डॉ. अजय कुमार गुप्ता, डॉ. शैलेन्द्र तिवारी, डॉ. शुभांगी निगम, गजेंद्र सिंह एवं प्रतिभागी उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन