आरोपी पुलिस के साथ मुठभेड़ में गिरफ्तार

जालौन: छात्रा की गोली मारने वाला आरोपी पुलिस के साथ मुठभेड़ में गिरफ्तार

/

जालौन 17 अप्रैल । बुंदेलखंड में जनपद जालौन के थाना एट क्षेत्रान्तर्गत परीक्षा देकर लौट रही छात्रा को दिनदहाड़े चौक पर गोली मारने वाले युवक को पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी)  डॉ. ई राज राजा ने बताया कि आरोपी राज की छात्रा से शादी तय हो गई थी मगर, किसी कारण से शादी कैंसिल हो गई थी। इसके बावजूद आरोपी लगातार छात्रा पर शादी का दबाव बना रहा था। इसी कारण उसने बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा की गोली मारकर हत्या की।

आरोपी पुलिस के साथ मुठभेड़ में गिरफ्तार

छात्रा के परिजनों ने हत्या के बाद आरोपी युवक के रूप में राज उर्फ अतीश अहिरवार निवासी जमरेही थाना कदौरा जनपद जालौन व एक साथी नाम व पता अज्ञात   के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज करायी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी। आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के सम्बन्ध में एसओजी/सर्विलांस एवं थाना एट पुलिस टीम को लगाया गया था ।

टीमों के सक्रिय होकर काम करने से देर रात सफलता मिली आरोपी राज को एट थाने के सोमई गांव से गिरफ्तार कर लिया गया।  घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और उस दौरान पहने पकड़े और दूसरे सामान की बरामदगी के लिए आरोपी को जब पुलिस अपने साथ लेकर गयी तो उसने प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह चौहान की पिस्टल छीन कर भागने का प्रयास किया। इसी दौरान पुलिस से उसकी मुठभेड़ हुई, जिसमें उसके पैर में दो गोली लगी हैं। उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

 

आरोपी पुलिस के साथ मुठभेड़ में गिरफ्तार

मोटरसाइकिल की नम्बर प्लेट निकाल दी गयी थी और घटना में पहने कपड़े चिकासी बेतवा नदी में फेंक दिये थे । मोटरसाइकिल की नम्बर प्लेट ग्राम पचोखरा पुलिया के पास झाडियों में छुपा दी थी ।

एसपी ने बताया कि घटना में राज के साथी रोहित उर्फ गोविन्दा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों द्वारा सम्भावित स्थानो पर दबिश दी जा रही है। शीघ्र ही उसकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी ।

अनिल , वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी नगर निकाय निर्वाचन-2023 के तहत हुए कुल 1505 नामांकन

Next Story

विश्व विरासत दिवस पर झांसी के आला अधिकारियों ने हेरिटेज वॉक में किया प्रतिभाग

Latest from अपराध

अवैध तालाब में डूबने से मासूम की मौत मामले में ढाई माह बाद न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा 

झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत अयोध्यापुरी कॉलोनी में अनधिकृत रूप से