झांसी। बुंदेलखंड में झांसी की सीपरी बाजार थाना पुलिस और स्वाट पुलिस की टीम ने महिला पर हमले और हत्या के प्रयास के एक आरोपी को आज मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि 26 जुलाई 2025 को झांसी के नगर क्षेत्र खिरकपट्टी प्राथमिक विद्यालय में पढ़ा रही प्रधानाचार्य भगवती वर्मा निवासी मस्जिद वाली गली भट्टा गांव थाना सदर बाजार पर एक नकाबपोश ने जानलेवा हमला किया था। इस मामले में भगवती ने थाने में तहरीर दी थी। पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो हमलावर के रूप में भगवती वर्मा के ही क्षेत्र के निवासी रवि अहिरवार उर्फ घोड़ा का नाम प्रकाश में आया। इसके बाद से पुलिस हमलावर की तलाश में जुटी थी।
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने थाना पुलिस के साथ स्वाट टीम काे लगाया था। आज थाना पुलिस और स्वाट टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि महिला प्रधानाचार्य पर हमले का आरोपी रवि हसारी से कच्चे रास्ते से होते हुए सिमराहा की ओर जाने वाला है।
इस सूचना पर थाना पुलिस और स्वाट की टीम ने इसकी घेराबंदी की। खुद को पुलिस से घिरता देख यह जंगल की ओर भागा और पुलिस टीम पर फायरिंग भी कर दी।
पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें रवि के पैर में गोली लगी।
घायल अपराधी पर पुलिस ने शिकंजा कस लिया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। संपूर्ण घटना के संबंध में अभियोग पंजीकृत करते हुए अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन