झांसी 10 सितंबर । बुंदेलखंड में झांसी के मोंठ थानाक्षेत्र में किशोरी के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म को अंजाम देने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक -ग्रामीण (एसपीआरए) गोपीनाथ सोनी ने मंगलवार को बताया कि मोंठ थानाक्षेत्र के भारोसा गांव में 16 साल की एक किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो के तहत मामला दर्ज किया गया था और इसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
गौरतलब है कि भारोसा गांव में रहने वाली 16 वर्षीय व्यक्ति ने घर में घुसकर दुष्कर्म किया था। किशोरी की मां नहीं हैं और वह अपने दादा तथा पिताजी के साथ रहती है। आरोपी का घर आना जानाथा। जिस समय किशोरी के पिता काम पर गये थे उसी दौरान यह शख्स घर आया और इसने घटना को अंजाम दिया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन