अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद

अभाविप राष्ट्र, समाज और शिक्षा के मूल्यों की रक्षा को समर्पित छात्र आंदोलन : प्रान्त मंत्री

//

झांसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के कानपुर प्रान्त के नवनिर्वाचित प्रांत मंत्री दिनेश यादव ने बताया कि इस बार विद्यार्थी परिषद के आदर्श विवेकानंद जी की जयंती के अवसर 10 जनवरी से 23 जनवरी तक युवा संगम पखवाड़ा मनाया जाएगा।

यहां अभाविप कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में प्रान्त मंत्री ने कहा कि अभाविप राष्ट्र, समाज और शिक्षा के मूल्यों की रक्षा के लिए समर्पित छात्र आंदोलन है। उन्होंने शिक्षा क्षेत्र में देशविरोधी विचारधाराओं के बढ़ते प्रभाव और छात्रों के अधिकारों की सुरक्षा पर जोर दिया।

उन्होंने उरई में संपन्न 65वें प्रान्त अधिवेशन का भी उल्लेख किया, जिसमें शिक्षा, छात्रहित, राष्ट्रीय सुरक्षा और सांस्कृतिक चेतना पर गंभीर मंथन हुआ। श्री यादव ने कहा कि परिषद् शैक्षणिक एवं सामाजिक चुनौतियों के समय सजग प्रहरी की तरह खड़ी है और आवश्यकता पड़ने पर छात्रहित में निर्णायक संघर्ष के लिए प्रतिबद्ध रहेगी।

इससे पूर्वअभाविप कानपुर प्रान्त के नवनिर्वाचित प्रान्त मंत्री दिनेश यादव के झांसी आगमन पर कार्यकर्ताओं ने पुष्पमालाओं और गगनभेदी नारों के साथ भव्य स्वागत किया। स्वागत यात्रा बुन्देलखण्ड महाविद्यालय से इलाईट चौराहा और बस स्टैंड होते हुए विश्वविद्यालय तक चली।

इस अवसर पर झांसी महानगर, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय इकाई स्तर के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। स्वागत के बाद प्रान्त मंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक बैठक की, जिसमें 10 से 23 जनवरी तक आयोजित होने वाले युवा कुम्भ, नवीन शैक्षणिक सत्र में परिषद् की भूमिका और आगामी योजनाओं पर चर्चा की गई।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

कुंजबिहारी मंदिर में पूर्णाहुति एवं विशाल भण्डारे के साथ स्मृति महोत्सव का समापन

Next Story

झांसी रेंज, आईजीआरएस पोर्टल शिकायत निस्तारण में लगातार नौवीं बार प्रथम

Latest from Jhansi