एबीवीपी ने घोषित की बुंदेलखंड विश्वविद्यालय इकाई

/

झांसी 05 नवंबर। दुनियाभर में छात्रों के सबसे बड़े संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(एबीवीपी) ने नवीन सत्र के लिए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय इकाई की घोषणा प्रांत संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी की उपस्थिति में आज की।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद से ही एबीवीपी राष्ट्रवादी विचारधारा को सर्वोपरि रखकर छात्रों व युवाओं के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न आंदोलनात्मक व रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से महाविद्यालय व विश्वविद्यालय परिसरों में सक्रिय रहकर सतत कार्यरत है। एबीवीपी के दायित्वधारी कार्यकर्ता अपनी विशेष कार्यपध्दति के कारण शैक्षणिक परिसरों में राष्ट्रवादी विचारों का मशाल वाहक होता है।   

 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद

मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने सभी को शुभकामना देते हुए कहा कि सक्रिय व छात्रहित में तत्पर संगठन समस्त शैक्षणिक जगत के लिए लाभदायक सिद्ध होता है।

 विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित प्रांत उपाध्यक्ष डॉ श्रीहरि त्रिपाठी ने बताया कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सदैव छात्रों के हित में प्रयत्नशील रहकर उनके भविष्य को सुदृढ़ करने का कार्य करते हैं।

  कार्यक्रम में निवर्तमान अध्यक्ष प्रतीक द्विवेदी ने कहा कि एबीवीपी छात्र-छात्राओं में राष्ट्र व समाज के प्रति उत्तरदायित्वों को निखारने का कार्य करती है। चुनाव अधिकारी के रूप में उपस्थित महानगर उपाध्यक्ष डॉ नवीन पटेल ने अभाविप की कार्यपध्दति के बारे मे विस्तार से बताते हुए नवीन कार्यकरिणी की घोषणा की जिसमे अध्यक्ष के रूप में विकास शर्मा मंत्री सोनल राज चौहान के साथ उपाध्यक्षो व सह मंत्रियों आदि को दायित्व सौंपा गया। उपस्थित अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं ने सभी नवीन दायित्वधारियों को शुभकामनायें दीं।

  इस अवसर पर आकाश कुशवाहा, मनेंद्र गौर, हरिओम जयसवाल, शिवाराजे बुंदेला, सत्या चौधरी, अखिल उत्तम पटेल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

किशोरी को बहला फुसलाकर अपहरण के मामले में 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं अर्थदंड

Next Story

जिलाधिकारी ने क्रॉप कटिंग कराकर धान की उत्पादकता की करायी जांच

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को

अवैध तालाब में डूबने से मासूम की मौत मामले में ढाई माह बाद न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा 

झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत अयोध्यापुरी कॉलोनी में अनधिकृत रूप से