झांसी 18 मार्च । दुनिया में छात्रों के सबसे बड़े संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की झांसी महानगर ईकाई ने आज होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया।

यहां एबीवीपी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में संस्कृति कार्यक्रमों के साथ फ़ूलों की होली खेली गई। होली मिलन समारोह में विद्यार्थी परिषद के पूर्व एंव वर्तमान कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री डा रविन्द्र शुक्ला ने इस अवसर पर कविताओं के माध्यम से होली पर विचार रखे। पूर्व जिला प्रमुख संजीव दुबे ने भी कविताओं का वाचन किया।
विभाग संगठन मंत्री ज्ञानेंद्र सिंह विक्रम राणा ने इस अवसर पर कहा कि होली का त्यौहार विभिन्न रंगों के माध्यम से समाज में समरसता का भाव प्रकट करता है। हम सब युवाओं को होली के इन रंगों से अपने अंदर यह भाव प्रकट करना चाहिए कि समाज में फैली विकृतियों को दूर कर देश में सुनहरे रंगो से प्रकाश लाया जाए।
कार्यक्रम में उपस्थित इस अवसर पर जयदेव पुरोहित, पवन गोतम, अरविंद श्रीवास्तव, नरेंद्र गुप्ता, अमित चिरबरिया, संदीप सरावगी, अमित साहू, प्रवीण शर्मा, आशीष उपाध्याय, संतोष राय, प्रभाकर त्रिपाठी, राहुल कुशवाहा, सुमित नाहर, राजीव सेंगर, अरविंद परमार, अनिल , संतोष पांडे , राहुल कुशवाहा, वेद श्रीवास्तव , बाल मुकुंद, आदि उपस्थित रहे, बाल मुकुंद अग्रवाल, एस के राय, ब्रजेश मिश्रा, श्रीहरि त्रिपाठी, रस्केन्द्र गौतम, अरबिन्द्र परमार, पंकज लवानिया, सौरभ सिंह ,अन्जू गुप्ता, प्रतिमा परमार, गिरजा सिंह ,सुषमा सिंह चौहान ,अरुणा गुप्ता ,रश्मि सेंगर ,प्रशांत दीक्षित ,सोनम चौहान ,कात्या पांडे , सुष्मिता, वर्षा, आकांक्षा, मेघा, शिवानी, अमीषा, नीलांश, राहुल, जयदीप, संकल्प कुशवाहा, प्रतीक दिवेदी, हर्ष कुशवाहा, हर्ष जैन, हर्ष शर्मा, सृष्टि, उर्मिला, गगन, मयंक, प्रशांत कुशवाहा ,शिवम राठौर ,शिवम कुशवाहा ,आर्यन ,भारती ,पिंटू ,अंकित , कर्ण मनीष ,अंकित , रितिक ,रुद्र, लवकुश ,अर्जुन ,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन
