ABOUT US

Get to know more about us

बुंदेलखण्ड  कनेक्शन के साथ आपने अपना कनेक्शन जोड़ा है इसके लिए हम आपके आभारी हैं और अब जब यह कनेक्शन हल्का सा ही सही, पर  जुड़ा है तो हम पूरी कोशिश करेंगे कि यह हल्का सा कनेक्शन एक मजबूत रिश्ते में बदल सके। रिश्ता जो आपका और हमारा सांझा होगा। ऐसा रिश्ता जिसमें एक तरफा संवाद नहीं होगा। हम आपके सामने आपके ही क्षेत्र को देखने का एक अलग नजरिया पेश करेंगे ,जो था तो आपके सामने ही लेकिन शायद आपने उस तरह से देखा नहीं।  आपके सुझाव और आपकी बात का भी पूरा ख्याल रखा जायेगा।

 बुंदेलखंड कनेक्शन एक ऐसी वेबसाइट है जो बुंदेली नजर से अपने क्षेत्र के साथ देश और दुनिया को देखने का प्रयास है। अभी तक बाहर वालों ने बुंदेलखंड के बारे में यहां के लोगों को बताया लेकिन अब बुंदेली अपनी नजर से देश और दुनिया के बारे में बतायेंगे। यहां आपको सीधा और साफ सच खबरों में दिखायी देगा।

यहां पूरी जिम्मेदारी से  खबरों के माध्यम से बुंदेलखंड की भौगोलिक, सामाजिक-सांस्कृतिक, राजनीतिक, आर्थिक और वर्तमान स्थिति की सटीक जानकारी मुहैया करायी जायेगी। साथ ही  यहां के हर क्षेत्र के प्रतिभावान लोगों की प्रतिभा को नये कलेवर में खबर के माध्यम से पेश किया जायेगा।

इस वेबसाइट के माध्यम से आपको नवीन और सटीक जानकारी पूरी सच्चाई के साथ मुहैया करायी जायेगी साथ ही समय समय पर आपके सुझाव भी हमारे लिए महत्वपूर्ण रहेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं इस कनेक्शन को मजबूत करने की कवायद।