झांसी। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के कम छात्र संख्या वाले सरकारी स्कूलों को दूसरे विद्यालयों में मिलाने के फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप),प्रदेश भर में स्कूल बचाओ अभियान चला रही है। इसी क्रम में आप की झांसी जिला ईकाई के कार्यकर्ता आज रक्सा में बाजना के कोडरन प्राथमिक स्कूल में पहुंचे और विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों तथा उनके अभिभावकों से नयी व्यवस्था के कारण आ रही समस्याओं पर चर्चा की। आप की जिला ईकाई के अध्यक्ष अरशद खान ने बताया कि प्रदेश भर में आम जनता सरकार के स्कूलों के मर्जर के फैसले से त्रस्त है और झांसी जिले में भी यही स्थिति नजर आ रही है। लोग अपने क्षेत्रों में पास स्थित स्कूलों के बंद किये जाने से नाराज हैं । उन्होंने यहां स्थानीय लोगों से चर्चा के बाद बताया कि बाजना के प्राथमिक सरकारी स्कूल में सहारिया आदिवासी बस्ती से बच्चे पढ़ने आते हैं और स्कूल तक पहुंचने के लिए वह एक से डेढ़ किलोमीटर की पैदल दूरी तय करके आते हैं। अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने बताया कि इस स्कूल को बंद किया जा रहा है और इसे जिस दूसरे स्कूल से जोड़ा गया है उस स्कूल की दूरी आदिवासी बस्ती से दो किलोमीटर है। ऐसे में अब जो बच्चे पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं उन्हें स्कूल जाने-आने में पैदल तीन से चार किलोमीटर की दूरी प्रतिदिन तय करनी होगी। इतना ही नहीं ऐसे में सभी बच्चों विशेष रूप से लड़कियों की पढ़ाई सबसे अधिक प्रभावित होने का आशंका है। गांव से अधिक दूरी पर स्कूल होना लड़कियों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े करता है। अभिभावकों ने मांग की कि यदि बस्ती के निकट स्थित स्कूल को बंद कर दूर के स्कूल में समेकित किया जाता है तो बच्चों के लिए नियमित रूप से आने वाले बस या वैन की व्यवस्था होनी अनिवार्य हैं । यदि ऐसा नहीं हुआ तो बच्चों को पढाई कुप्रभावित होना निश्चित है। आप जिलाध्यक्ष ने किसी स्कूल विशेष को बंद कर दूसरे स्कूल में मर्ज किये जाने से पहले जरूरी निर्देशों का पालन न करके मनमाने तरीके से स्कूलों की दूरी दिखाकर मर्जर को कराये जाने के गंभीर आरोप भी लगाये। उन्होंने बताया कि मर्जर से पहले विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक होना और उसकी सहमति अनिवार्य है लेकिन प्रबंध समिति में शामिल अभिभावकों को इस बारे में कोई जानकारी ही नहीं है । इस संबंध में जब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन ही नहीं उठाया। ऐसे में आम आदमी पार्टी का कहना है कि वह बच्चों की शिक्षा को बुरी तरह से प्रभावित करने वाले इस फैसले के विरोध में अपना अभियान यूं ही जारी रखेगी और प्रतिदिन जिले भर के अलग अलग स्कूलों में जाकर लोगों की समस्याओं और अधिकारियों द्वारा मनमानीपूर्ण तरीके से किये जा रहे काम के कारण बच्चों की शिक्षा किस तरह से दांव पर लगी है इसकी हकीकत आम जनता के सामने लाते रहेंगे। वैभव सिंह बुंदेलखंड कनेक्शन |
Latest from Jhansi
झांसी। क्रीड़ा भारती कानपुर प्रांत की झांसी जिले की कार्यकारिणी का गठन आज संघ कार्यालय में
झांसी। महानिदेशालय भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण नई दिल्ली के आदेशनुसार बुंदेलखंड के झांसी दुर्ग पर हर घर
झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के नवाबाद थानाक्षेत्र के तालपुरा में एक बुर्जुग वकील का शव घर में
झांसी। कॉन्फेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के नेतृत्व में देशभर से आए लगभग 100 प्रमुख
झांसी। बुंदेलखंड के झांसी में सावन के अंतिम सोमवार पर राष्ट्रभक्त संगठन एवं हिंदू समन्वय मंच