झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के प्रेमनगर थानाक्षेत्र में पानी पीने को लेकर हुए विवाद में दो युवकों के बीच हुई मारपीट में एक ने दूसरे के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया ,जिसमें युवक की मौत हो गयी है।
एसपी सिटी ने मंगलवार को बताया कि प्रेमनगर थानाक्षेत्र की गोकुलपुरी कालोनी निवासी राहुल अहिरवार (25) के सिर पर पड़ोसी राेहित गोस्वामी (20) द्वारा सोमवार शाम हुए विवाद में कुल्हाड़ी से किया गया । इस वार के कारण राहुल को गंभीर चोट आयी। परिजनों ने राहुल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां से हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उसे ग्वालियर मध्य प्रदेश के लिए रेफर कर दिया। राहुल की रास्ते में ही मौत हो गयी।
पुलिस ने पीडित पक्ष से मिली तहरीर के बाद आरोपी रोहित को गिरफ्तार कर लिया है। राेहित से पूछताछ की गयी है, उसके खिलाफ उचित धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है जबकि राहुल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
दूसरी ओर परिजनों का आरोप है कि पिंटू, प्रिंस और राजवीर के उकसावे पर रोहित ने हमले को अंजाम दिया। पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेेक्शन