झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के चिरगांव थाना क्षेत्र स्थित पारीछा बांध में नहाने गए तीन दोस्तों में एक बीएससी के छात्र की डूबने से मौत हो गई ।


प्राप्त जानकारी के अनुसारमृतक आदित्य राजपूत (22) पुत्र रामनरेश राजपूत ग्राम बसोवइ थाना समथर का रहने वाला है और झांसी में वीरांगना नगर में अपने दोस्तों के साथ एक फ्लैट में किराए से रहता था। आदित्य झांसी बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से बीएससी फाइनल ईयर का छात्र था।

मृतक के दोस्तों ने बताया कि वे तीनों लोग रविवार सुबह लगभग 9 बजे बांध में नहाने और पार्टी करने के लिए गए थे। आदित्य राजपूत ने पानी में नहाने के लिए कहा और नहाने के लिए उतरा। वह नहाते नहाते गहरे पानी में चला गया जिससे वह पानी में डूबने लगा। दोस्तों ने उसको बचाने की कोशिश की लेकिन बाकी दोस्त कुशल तैराक नहीं थे इसलिए गहरे पानी में नहीं गए।
उन्होंने ही पुलिस और आदित्य के परिवार वालों को सूचना दी , सूचना मिलते ही आदित्य के परिवार में कोहरा मच गया । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से निकला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरगाँव लाये, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन
