झांसी । झांसी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने आम जनता के बीच कानून के बारे में जानकारी और जागरूकता बढाने के लिए 110 पैरा लीगल वॉलन्टियर्स (पीएलवी) की टीम तैयार की है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव शरद कुमार चौधरी ने कहा कि लोगों को कानूनी रूप से जागरूक करने के लिए 110 पैरा लीगल वॉलन्टियर्स का चयन किया गया है। यह टीम गांव- गांव ,मोहल्ला- मोहल्ला जाकर आम लोगों को कानून के संबंध में जागरूक करेंगे।
उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय का मानना है कि जब तक वंचित लोगों, आम जनता को कानून की जानकारी नहीं होगी तब तक कानून बनाये जाने का कोई फायदा नहीं है। कानून हमेशा आमलोगों के लिए बनाये जाते हैं इसलिए आमजनता तक इनका पहुंचना जरूरी है। जब गरीब, वंचित और आम आदमी भी अपने अधिकारों को जानेगा तभी उनसे लाभ ले पायेगा।
उन्होंने कहा कि अभी तक यह देखा गया कि गरीबों ,वंचितों और आम लोगों तक कानून की जानकारी नहीं है ,इसी कारण से यह प्रोजेक्ट बनाया गया है जिसके आधार पर पैरा लीगल वालन्टियर्स का चयन किया गया है ताकि वे लोगों को बता सके कि उनके लिए क्या क्या कानून बनाये गये हैं और इनके इस्तेमाल से उनके जीवन में कैसे बदलाव आ सकता है। जब तक ऐसा नहीं होगा तब तक देश और लोगों का विकास संभव नही है। विकास के लिए जरूरी है कि प्रत्येक व्यक्ति को कानून की जानकारी हो ताकि वह किसी अत्याचार को सहन न करें और ऐसी स्थिति में देश की कानूनी प्रक्रिया के तहत काम करते हुए अन्याय के खिलाफ लडाई लड़ सके।
उन्होंने बताया कि पांच टीमों का गठन किया गया है जिन्हें चार दिनों तक प्रशिक्षण दिया जायेगा । इसके बाद ही इन्हें अलग अलग क्षेत्रों में भेजा जायेगा । टीम के सदस्य क्षेत्र में जाकर आम जनता को जानकारी मुहैया कराने का काम करेंगे।
पीएलवी की ट्रेनिंग के लिए आये चयनित वालन्टियर्स ने बताया कि उनकी ट्रेनिंग चल रही है ताकि हम लोगों को उनको लिए बनाए गये कानूनों की जानकारी पहुंचा सकें। हम लोगों को लीगल कैंप लगाकर कानून की जानकारी देंगे , विशेष रूप से महिलाओं को, ताकि वह उनके खिलाफ होने वाली घरेलू हिंसा से कानून की मदद लेकर प्रभावी रूप से लड़ सकें।
वैभव सिंह