झांसी। बुंदेलखंड के झांसी स्थित रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में 14-16 फरवरी के बीच तीन दिनों तक चलने वाले भव्य किसान मेले और कृषि प्रदर्शनी का आयोजन होने जा रहा है ,जिसमें किसानों को कृषि के क्षेत्र में होने वाले नूतन प्रयोगों और तकनीकी विकास की जानकारी तो मिलेगी ही बल्कि वह कृषि वैज्ञानिकों से संवाद भी कर पायेंगे।
