झांसी। बुंदेलखंड में झांसी की तहसील टहरौली क्षेत्र के बंगरा बंगरी में अपने मामा के यहां आये किशोर की उफनते नाले में डूबने से मौत हो गयी ।
आशिक पुत्र भगवत उम्र करीब 14 वर्ष अपने दोस्तों के साथ उफनाते नाले में नहाने गया था । पानी का बहाव तेज होने से वह कल शाम 6 बजे के करीब डूब गया था। देर रात्रि काफी खोजबीन के बाद भी कोई पता नहीं चल पाया ।
उपजिलाधिकारी टहरौली गौरव आर्य ने एसडीआरएफ टीम को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची टीम ने रविवार को गोताखोरों एवं ग्रामीणों की मदद से काफी प्रयास कर खोजबीन के बाद किशोर के शव को बरामद कर लिया है । शव को बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। उक्त घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
किशोर सडवारा, जिला दतिया से अपने मामा राजेश अहिरवार के यहाँ छुट्टियों में आया था ।