झांसी l देश दुनिया में अपने जबरदस्त पराक्रम से झांसी का नाम सदा के लिए अमर करने वाली वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर उनके शौर्य को नमन करते हुए राष्ट्रभक्त संगठन बलिदान ज्योति यात्रा निकलेगाl
राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अर्जरिया इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि बलिदान ज्योति यात्रा , किले की प्राचीर से प्रारंभ होकर ग्वालियर रानी झांसी बलिदान स्थल तक जाएगीl
उन्होंने बताया कि पिछले 18 वर्षों से राष्ट्रभक्त संगठन के नेतृत्व में निकाली जाने वाली महारानी लक्ष्मीबाई बलिदान ज्योति यात्रा इस वर्ष भी 17 जून को दोपहर 3:00 बजे झांसी किले से प्रारंभ होगी l इलाइट चौराहा, सीपरी बाजार ,आवास विकास चौराहा ,बिहारी तिराहा होकर बायपास मार्ग से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेगी जिसमें करीब 700 बाइक और 50 चार पहिया वाहन सम्मिलित होंगे l यात्रा का स्वागत झांसी में जगह-जगह होगा l
इसके अलावा दतिया डबरा और ग्वालियर में अभी करीब 06 किलोमीटर चलने वाली यात्रा के मार्ग में दोनों और खड़े स्त्री पुरुष पुष्प वर्षा का स्वागत करते हैंl यह यात्रा रानी झांसी बलिदान स्थल पहुंचती है ,जहां पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ किया जाएगा, जिसमें रानी के समस्त अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन किया जाएगा l यात्रा में विधायक गानों की भी सहभागिता रहेगी l