दुकान में लगी भीषण आग

झांसी सीपरी बाजार स्थित दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर हुआ ख़ाक

/

झांसी 15 मई । बुंदेलखंड में तेजी से बढ़ रहे तापमान के बीच  झांसी स्थित सीपरी बाजार में बुधवार दोपहर के समय अचानक  एक दुकान में लगी भीषण आग में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।

दुकान में लगी भीषण आग

सीपरी बाजार स्थित एक दुकान कोहली जनरल स्टोर में यह आग लगी। बताया जा रहा है कि दुकान में एसी कंप्रेशर के फटने से आग लग गयी । आग लगने के बाद तुरंत भी  दमकमविभाग और पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी। सूचना मिलने के बाद जब तक दमकल की कई गाडियां मौके पर पहुंची तब तक इस भीषण आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में  ले लिया। आग इतनी भीषण है कि सेना की दमकल की एक गाड़ी भी मौके पर पहुंची।अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

खबर लिखे जाने तक दमकलकर्मी आग बुझाने के प्रयास में जुटे थे। इस बीच प्रशासनिक अमला भी मौके पर मौजूद है ।झांसी में आज मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ का दौरा है ।  योगी आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ़ मोहन यादव का शहर में रोड शो है। शहर के संकुचित इलाके से गुजरने वाले इस रोड शो की तैयारियों को लेकर प्रशासन वैसे ही जद्दोजहद कर रहा था।  ठीक इसी बीच सीपरी बाजार थानाक्षेत्र में लगी  इस आग के कारण उनकी परेशानी और बढ गयी। आनन फानन में आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी में तैयार हो रही भाजपा की विदाई की झांकी :अखिलेश

Next Story

योगी के रोड शो में उमड़ा अपार जनसमूह

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)