झांसी 13 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में झांसी के प्रेमनगर थानाक्षेत्र में आज दोपहर जबरदस्त विस्फोट की आवाज से हडकंप मच गया। यह धमाका एक मकान में बड़ी मात्रा में रखे पटाखों में विस्फोट के कारण हुआ।
मामला प्रेमनगर थानाक्षेत्र के नौ नंबर चौकी इलाके में छोटी मस्जिद के पास का है। धमाका इतना जबरदस्त था कि मकान काफी क्षतिग्रस्त हो गया। घर की दीवारों और छत में चटकन पड़ गयी। कमरे का दरवाजा टूट गया।
मौके पर मौजूद एक युवती ने बताया कि इस दुर्घटना में रामनारायण (55) गंभीर रूप से घायल हो गया। जिस समय पटाखों में धमाका हुआ वह कमरे में था और विस्फोट के बाद कमरे का दरवाजा अपने आप बंद हो गया। विस्फोट के बाद अंदर पटाखों में लगी आग में रामनारायण गंभीर रूप से झुलस गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे कमरे से बाहर निकला और इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा। युवती ने बताया कि रामनारायण काफी अधिक झुलस गये हैं। रामनारायण मध्य प्रदेश के ग्वालियर का रहने वाला है और बारूद बनाने का काम करता है, जिसकी ससुराल झांसी के प्रेमनगर थानाक्षेत्र में है और इसी कारण उसका झांसी आना -जाना रहता है।
मौके पर सीओ सिटी रामवीर सिंह ने बताया कि प्रेमनगर थाना क्षेत्र में पुलिया नंबर नौ के पास जसोदा का मकान है और इनके दामाद रामनारायण ग्यास के मौके पर पटाखे लेकर आये थे वह ग्वालियर निवासी हैं और वहां पटाखे बनाने का काम करते हैं और इनके पास वहां पटाखा बनाने का लाइसेंस है। यहां कोई पटाखा बनाने का फैक्ट्री नहीं है केवल पटाखे लाये गये थे , जिनमें विस्फोट हो गया। मौके पर कोई भी पटाखा नहीं मिला है जो थे वह जल गये। यह जांच का विषय है कि पटाखे यहां से लिए या बाहर से लेकर आये लेकर मौके पर कोई पटाखा फैक्ट्री नहीं है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन