ललितपुर 14 जनवरी । ललितपुर की ग्राम पंचायल दौरान में बुंदेलखंड ग्रामोद्योग समाज सेवा समिति ने पंडित राम रतन शर्मा की पुण्यतिथि में एक विशाल नेत्र शिविर का आयोजन किया ।
इस आयोजन में जिला मुख्यालय से आये नेत्र विशेषज्ञों ने 148 मरीजों की जांच की जिसमें मोतियाबिंद के 31 ऑपरेशन हेतु मरीजों को जिला अस्पताल भेजा गया।
संस्था के अध्यक्ष पवन कुमार संज्ञा ने आयोजन के मुख्य अतिथि बाल कृष्ण वर्मा को 1974 से अनवरत मान्यता प्राप्त पत्रकार बने रहने पर पत्रकार शिरोमणि से सम्मानित सम्मानित सम्मानित कर स्मृति चिन्ह भेंट किया एवं आयोजन के विशिष्ट अतिथि विशिष्ट अतिथि पंडित श्री संतोष शर्मा प्रेस क्लब के संरक्षक पत्रकार को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।
अपना प्रदेश के संस्थापक एवं संपादक मनोज पुरोहित को एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ़ जे बख्शी को शाल भेंट कर सम्मानित किया। आयोजन में अखिलेश जैन दीपेन राजा लल्लू राजा डॉ हर्ष शर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुरेश नायक ने किया।
वैभव सिंह