विशाल एकता यात्रा का आयोजन

झांसी :केशव प्रसाद मौर्य के मुख्य आतिथ्य में हुआ विशाल एकता यात्रा का आयोजन

//

झांसी । उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के मुख्य आतिथ्य में बबीना विधानसभा के चिरगांव में विशाल एकता यात्रा का आज आयोजन किया गया ।

 विशाल एकता यात्रा का आयोजन

चिरगांव के राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त महाविद्यालय के भव्य मैदान में आयोजित विशाल एकता मार्च की जनसभा को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज पूरे देश में भाजपा के प्रति बहुत ही अच्छा माहौल है, जिस तरह से महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली और बिहार में भाजपा ने जीत हासिल की है। उसी तरह उत्तर प्रदेश में तीसरी बार प्रचंड बहुमत की भाजपा की सरकार बनाने का काम जनता करेंगी।

 विशाल एकता यात्रा का आयोजन

श्री मौर्य ने कहा कि आप सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करेंगे और भारत को शक्तिशाली बनाने में अपना योगदान देने का काम करेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित भारी जन समुदाय को देखते हुए उन्होंने विधायक राजीव सिंह पारीछा की तारीफ़ करते हुए सभी का मनोबल बढ़ाया।

एकता मार्च के आयोजक बबीना विधायक श्री पारीछा ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्र के प्रति योगदान को याद किया। उन्होंने सभी से उनके बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। कहा कि आज हम जो अखंड भारत का स्वरूप देखते है, उस भारत को अखंडता प्रदान करने का कार्य आदरणीय पटेल साहब ने ही किया है। इससे पूर्व वीर रस के चर्चित कवि राम भदावर ने अपनी ऊर्जावान रचनाओं से माहौल को भक्ति रस से सरोवर कर दिया।

 विशाल एकता यात्रा का आयोजन

जनसभा के उपरांत भव्य और विशाल एकता यात्रा में महाविद्यालय से उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल हुए। यात्रा मंडी, रामनगर चौराहा,थाना, पहाड़ी चुंगी, पहाड़ी तिराहा मिश्रा ढाबा से अंतिम पड़ाव महेवा तिराहे पहुंची। प्रत्येक चौराहे पर यात्रा में शामिल लोगों पर पुष्पवर्षा की गई। यात्रा में देशभक्ति गीत, विभिन्न झांकियां भी सम्मिलित हुयी। यात्रा के माध्यम से सभी ने राष्ट्रपुरुष सरदार पटेल को श्रृद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम में मेयर बिहारी लाल आर्य, एमएलसी रमा निरंजन, रामतीर्थ सिंघल, डॉ. बाबूलाल तिवारी, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री हरगोविंद कुशवाहा, जमुना प्रसाद कुशवाहा, विधायक मऊरानीपुर डॉ रश्मि आर्य, विधायक गरौठा जवाहरलाल राजपूत, जिलाध्यक्ष भाजपा प्रदीप पटेल, जिलाध्यक्ष भाजपा हेमंत परिहार, चिरगांव नगर पालिका अध्यक्ष कुंवर राघवेंद्र सिंह, यात्रा प्रभारी मुकेश मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख चंद्रकांतेश वर्मा, डॉ वैभव गुप्ता, संजीव श्रृंगीऋषि आदि उपस्थित रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट अंतर्विभागीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में वैगन वर्कशॉप एवं अकाउंट विभाग की शानदार जीत

Next Story

महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर उनकी कर्मभूमि झांसी में होगा विविध कार्यक्रमों का आयोजन

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को

अवैध तालाब में डूबने से मासूम की मौत मामले में ढाई माह बाद न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा 

झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत अयोध्यापुरी कॉलोनी में अनधिकृत रूप से