वर्तमान परिदृश्य और पत्रकारिता

आद्य पत्रकार महर्षि नारद के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में होने जा रहा है भव्य आयोजन

/

झांसी 21 मई। विश्व के प्रथम पत्रकार महर्षि नारद के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में झांसी जनपद का पत्रकार जगत इस बार 23 मई को बुंदेलखंड महाविद्यालय (बीकेडी) में एक भव्य संगोष्ठी का आयोजन करने जा रहा है।

यहां बीकेडी के स्वर्ण जयंती सभागार में 23 मई को सुबह 10़30 मिनट पर “ वर्तमान परिदृश्य और पत्रकारिता” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन होने जा रहा है। हर साल की तरह इस साल भी सृष्टि के प्रथम संदेशवाहक और पत्रकारिता के जनक कहे जाने वाले महर्षि नारद की जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यूं तो नारद जी का जन्मोत्सव 06 मई को मनाया जाता है लेकिन इस बार इस समयावधि के दौरान नगर निकाय चुनाव -2023 की गतिविधियां होने के कारण यह कार्यक्रम विलंब से किया जा रहा है।

जनता को हर हाल में उनके आस पास के क्षेत्र के साथ साथ देश और दुनिया की घटनाओं से रूबरू कराने वाले पत्रकार जगत के लिए नारद जन्मोत्सव को विशेष महत्व है।  इसी कारण झांसी जनपद का पूरा पत्रकार जगत और इस वर्ग से जुड़े हर क्षेत्र में काम करने वाले लोग इस आयोजन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं साथ ही आमजन के बीच भी यह दिन  और इस दिन से संबंधित गतिविधियां विशेष होती हैं क्योंकि इस दिन हर व्यक्ति के सुख दुख ,समस्या से जुड़ने वाले पत्रकार अपने आदिगुरू को विशेष रूप से याद करते हैं।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

भीषण गर्मी में सड़क पर चलती कार बनी आग का गोला

Next Story

अपने क्षेत्र में बिना किसी प्रोटोकॉल के जनसामान्य से जुड़कर करूंगी काम: रमा निरंजन

Latest from Jhansi

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।