झांसी 21 जुलाई । झांसी की वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर गुरूवार देर रात मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने के कारण मचे हडकंप के बीच रेलवे प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बीना से आ रही मालगाडी जीबीजी स्पेशल के चार डिब्बे प्लेटफार्म नंबर 4/ 5 पर पटरी से उतर गये।
झांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार ने शुक्रवार को बताया कि मालगाड़ी के कोच पटरी से उतरने के बाद रेस्क्यू तुरंत ही शुरू किया गया और इस कारण से यात्री गाड़ियों का आवागमन प्रभावित नहीं हुआ है। इस पूरे मामले में दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है।
कोचिंग डिपो ऑफिसर (सीडीओ) राजीव अवस्थी के नेतृत्व में गठित पांच सदस्यीय समिति में सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी (एडीएसओ),एसिस्टेंट डिविजनल सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियर एडीएएसईटी, सहायक वाणिज्य प्रबंधक (एसीएन) और सहायक इंजीनियर( एईएन) शामिल हैं। यह समिति जल्द से जल्द अपनी जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपेगी ताकि दुर्घटना के कारणों का पता लगाकर भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
गौरतलब है कि गुरूवार देर रात झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4/ 5 पर मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरने के कारण अफरा तफरी का माहौल हो गया था। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत हरकत मे आये रेलवे प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया । जानकारी मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी आनन फानन में मौके पर पहुंचे और यातायात सामान्य कराने में जुट गये।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन