मालगाड़ी के डिब्बे बेपटरी

झांसी में मालगाड़ी के डिब्बे बेपटरी होने के मामले की जांच करेगी पांच सदस्यीय टीम

/

झांसी 21 जुलाई । झांसी की वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर गुरूवार देर रात मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने के कारण मचे हडकंप के बीच रेलवे प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बीना से आ रही मालगाडी जीबीजी स्पेशल के चार डिब्बे  प्लेटफार्म नंबर 4/ 5 पर पटरी से उतर गये।

मालगाड़ी के डिब्बे बेपटरी

झांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार ने शुक्रवार को बताया कि मालगाड़ी के कोच पटरी से उतरने के बाद रेस्क्यू तुरंत ही शुरू किया गया और इस कारण से यात्री गाड़ियों का आवागमन प्रभावित नहीं हुआ है। इस पूरे मामले में दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है।

जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार

कोचिंग डिपो ऑफिसर (सीडीओ) राजीव अवस्थी के नेतृत्व में गठित पांच सदस्यीय समिति में  सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी  (एडीएसओ),एसिस्टेंट डिविजनल सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियर एडीएएसईटी, सहायक वाणिज्य प्रबंधक (एसीएन) और  सहायक इंजीनियर( एईएन) शामिल हैं। यह समिति जल्द से जल्द अपनी जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपेगी ताकि दुर्घटना के कारणों का पता लगाकर भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

गौरतलब है कि गुरूवार देर रात झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4/ 5 पर मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरने के कारण अफरा तफरी का माहौल हो गया था। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत हरकत मे आये रेलवे प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया । जानकारी मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी आनन फानन में मौके पर पहुंचे और यातायात सामान्य कराने में जुट गये।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

अवैध संबंधों में हत्या मामले में दो आरोपियों की जमानत याचिका निरस्त

Next Story

जालौन: पुलिस के साथ मुठभेड में अंतरजनपदीय बदमाश गिरफ्तार

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को