झांसी 09 दिसंबर । वीरांगना नगरी स्थित राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) में मंडलीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2023 का आयोजन किया गया , जिसमें जिला स्तर पर चयनित प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
प्रदर्शनी में झांसी एवं ललितपुर जिले से छात्र छात्राओं ने प्रतिभा किया ।इस प्रतियोगिता में लगभग 16 विद्यालयों से 26 मॉडलों की प्रदर्शनी आयोजित हुई । प्रदर्शनी में जूनियर संपर्क में कक्षा 10 तक के छात्र सीनियर संपर्क में कक्षा 10 से 12 के छात्र एवं अध्यापक संवर्ग में प्रदर्शनी आयोजित की गई। प्रदर्शनी का मुख्य विषय समाज के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी था उप विषय स्वास्थ्य ,जीवन, कृषि ,संचार एवं परिवहन एवं कंप्यूटेशनल सोच थे।
प्रदर्शनी के नोडल अधिकारी मनोज कुमार गुप्ता प्रवक्ता जीआईसी ने बताया कि प्रदर्शनी में प्रथम स्थान प्राप्त छात्राओं को राज्य स्तर पर प्रदर्शनी हेतु भेजा जाएगा। राज्य स्तर की प्रदर्शनी का आयोजन 12, 13 ,14 दिसंबर को मुरादाबाद में होगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश कुमार सिंह, उप प्रधानाचार्य आलोक सैंडल एवं श्रीमती रेखा कुशवाहा प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज झांसी द्वारा दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया इसके पश्चात प्रधानाचार्य एवं निर्णायक मंडल के अनिल जायसवाल प्रवक्ता एस आई सी ,संदीप चौकसे प्रवक्ता विपिन बिहारी इंटर कॉलेज एवं मुकेश कुमार गुप्ता सचिन पुरातन छात्र संगठन द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन एवं मूल्यांकन किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रजिस्ट्रेशन में दीक्षा सिंह, लव कुश कन्या एवं अनीता कुमारी ने दीप प्रज्वलन में राहुल मिश्रा ने, बैजलंकरण में मनोज गुप्ता ,राहुल मिश्रा, नरेंद्र सिंह ने प्रमाण पत्र लेखन में विकास वैभव दीक्षा सिंह , लब कुश कन्या एवं अनीता कुमारी ने ,फोटोग्राफी में रोहिणी वर्मा, प्रेस विज्ञप्ति में कपिल देव तिवारी ने दहेज अलंकरण में बैच अलंकरण मनोज कुमार गुप्ता, राहुल मिश्रा, नरेंद्र सिंह ने तथा अजय सिंह ,शैलेश कुमार निरपेंद्र मणि शर्मा ,अब्दुल वहीद ,संजय तिवारी श्री विमलेश अग्रवाल ने अनुशासन व्यवस्था में सहयोग ,कार्यक्रम का संचालन प्रमलेश निरंजन एवं प्रीति खरे ने किया ।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन