ललितपुर 08 दिसम्बर । बुंदेलखंड के ललितपुर में कोतवाली तालबेहट क्षेत्रांतर्गत शुक्रवार को करंट की चपेट में आने से मां- बेटी की मौत हो गई।
कोतवाली तालबेहट क्षेत्रांतर्गत ग्राम तरगुंवा के मजरा बिसातिया निवासी भगवान दास कुशवाहा अपने पुत्र के साथ मजदूरी करने गया हुआ था, जब मजदूरी करके दोनों अपने घर वापस आये तो पत्नी रामकुंवर (45) व बेटी
आरती (22) पत्नी अंतराम बेसुध अवस्था में कमरे में पड़ी हुई थी तथा पास में ही विद्युत का टूटा तार व मोबाइल चार्जर पड़ा हुआ था। बेसुध मां बेटी को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उपचार के लिए लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
भगवान दास कुशवाहा ने बताया कि हो सकता है आरती मोबाइल को चार्ज में लगा रही थी कि तभी वह बिजली का तार टूट जाने से करंट की चपेट में आ गई और उसे बचाने गई उसकी मां भी करंट की चपेट में आ गई, जिससे दोनों की मौत हो गई।
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया व जांच में करंट लगने से दोनों की मौत होने की पुष्टि कर दी गयी है।
सं , वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन