झांसी 08 दिसंबर । झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन से जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने शुक्रवार को एक अंतरजनपदीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक लाख से अधिक कीमत का गांजा बरामद किया गया।
ट्रेनों में नशीले पदार्थ की धरपकड़ के लिए जीआरपी पुलिस उपाधीक्षक नईम खान मंसूरी के पर्यवेक्षण में जीआरपी झांसी के थाना प्रभारी पंकज पाण्डेय के नेतृत्व में आरपीएफ के साथ मिलकर गठित की गयी टीम ने आज एक अंतरजनपदीय गांजा तस्कर अर्जुन अहिरवार को गिरफ्तार किया है। इसके पास से 19.860 किग्रा गांजा बरामद किया गया। इसकी बाजार कीमत एक लाख 99 हजार बतायी गयी है।
गिरफ्तार तस्कर के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन