झांसी 02 दिसंबर । झांसी के गुरसराय थानाक्षेत्र के गुरैठा गांव में एक घर में हुई चोरी मामले का आज खुलासा करते हुए एक भाई के घर में चोरी के आरोप में दूसरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक -देहात (एसपीआरए) गोपीनाथ सोनी ने यहां पुलिस लाइन में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गुरैठा गांव के 29 नवंबर को काशीराम पाल के घर पर चोरी हुई थी और इस मामले में दी गयी तहरीर में काशीराम ने इस चोरी में अपने ही सगे भाई मणिराम पाल की संलिप्तता का संदेह जाहिर किया था।
पुलिस ने मामले की जांच में काशीराम के आरोपों को सत्य पाया और जांच के दौरान उसके भाई मणिरामपाल के खेत से चोरी किये गये सोने और चांदी के जेवरात बरामद किये गये।जांच पड़ताल में पाया गया कि मणिराम पाल पर कर्ज था और इसी कर्ज को चुकाने के लिए ही उसने अपने ही भाई के घर में चोरी को अंजाम दिया।
मणिराम ने पूछताछ में चोरी में संलिप्तता की बात स्वीकार की। मणिराम जुआ खेलने का लती है और इसके ही चलते कुछ दिन पहले वह चार से पांच लाख रूपये हार गया था। जुए में हारे पैसों की भरपाई के लिए उसने अपने ही सगे भाई के घर चोरी को अंजाम दिया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन