उपजा ने सौंपा ज्ञापन

मुख्यमंत्री उ.प्र. के सलाहकार को पत्रकारों के उत्पीड़न के संबंध में उपजा ने सौंपा ज्ञापन

/

झांसी 01 दिसंबर।  यू.पी. जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) की झांसी ईकाई ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के अकादमिक सलाहकार प्रो़ डी पी सिंह को पत्रकारों के खिलाफ बिना जांच मुकदमे दर्ज किये जाने को लेकर आज ज्ञापन सौंपा।

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल होने आये यूजीसी पूर्व चेयरमैन  एवं सलाहकार मुख्यमंत्री उ.प्र.  को उपजा झांसी जिलाध्यक्ष सोनिया पांडे के नेतृत्व में पदाधिकारियों व सदस्यों ने दिए ज्ञापन में बताया कि यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन  पत्रकार हितों के लिए स्वतंत्रता के बाद से आवाज उठाती आई है। पत्रकार का कार्य मुखर होकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के साथ ही स्थानीय समस्याओं को उजागर करने व प्रशासन समेत राजनीति की आड़ में भ्रष्टाचार करने वालों की करतूतों को उजागर करते हुए आईना दिखाए ताकि शासन की मंशा को पलीता लगाकर छवि को धूमिल करने वालों को उजागर किया जा सके।

ज्ञापन में बताया गया कि इसके लिए मुख्यमंत्री ने भी  पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने से पूर्व जांच करने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री के आदेशों को धता बताकर पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो रहे हैं।

हाल ही में जिले की तहसील मऊरानीपुर के एक पत्रकार  द्वारा स्थानीय विधायक के देवर के खिलाफ कई खबरों का प्रकाशन किया गया। इस पर पत्रकार के खिलाफ ही गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया गया जबकि कई ऐसे भी लोग हैं  जिन पर मुकदमे दर्ज होने के बाद भी पुलिस व प्रशासन का खुला संरक्षण प्राप्त होता है। ऐसे लोगों की भी जांच होना आवश्यक है  ताकि शासन की छवि को धूमिल होने से बचाया जा सके।

सलाहकार मुख्यमंत्री  से उपजा ने मांग करते हुए कहा कि जनहित में पत्रकारों पर दर्ज हुए मुकदमे की निष्पक्ष जांच कराते हुए बिना जांच के मुकदमा दर्ज करने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाए। साथ ही पुलिस को गुमराह कर झूठे मुकदमे दर्ज कराने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाए ताकि भारतीय दंड संहिता के दुरुपयोग व मजाक बनने से बचाया जा सके।

इस दौरान प्रदेश मंत्री महेश पटेरिया, महामंत्री दीपक जौहरी, संगठन मंत्री राजेश चौरसिया, कोषाध्यक्ष प्रभात सक्सेना,
मंत्री सचिन श्रीवास्तव, वैभव सिंह, मीडिया प्रभारी रोहित झा, बबलू रमैया आदि मौजूद रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी के व्यापारी पर स्टेट जीएसटी का छापा, अन्य भी निशाने पर

Next Story

जयश्रीराम का नारा लगाने वाले छात्रों को स्कूल से निष्कासित करने पर विरोध प्रदर्शन

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)