एसएफसी इंटर कॉलेज में वार्षिक खेलदिवस

एसएफसी इंटर कॉलेज में वार्षिक खेलदिवस एवं पीटी डिस्प्ले का हुआ रंगारंग आयोजन

//

झांसी 30 नवंबर। झांसी के जाने माने सेंट फ्रांसिस कॉन्वेंट इंटर कॉलेज में आज  खेल दिवस और पीटी डिस्प्ले का रंगारंग आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया साथ ही  शरीर को चुस्त दुरूस्त रखने का संदेश देते हुए शानदार तालमेल व अनुशासन के साथ पीटी का प्रदर्शन किया।

 

स्कूल के खेल मैदान पर इस कार्यक्रम का  आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिशप ऑफ झांसी पीटर पैराप्पुलिल रहे। मुख्य अतिथि के साथ न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) ईश्वरसरन कन्नौजिया, लेफ्टिनेंट कर्नल विजय प्रकाश शर्मा, एडीएम ललितपुर अंकुर श्रीवास्तव को स्कूल की प्रधानाचार्य सिस्टर अंजलि के साथ बैंड ने अगुवाई कर मंच तक पहुंचाया ।

एसएफसी इंटर कॉलेज में वार्षिक खेलदिवस

इसके बाद सिस्टर अंजलि ने  मुख्य अतिथि का स्वागत एक पौधा भेंट कर  किया और शांति के प्रतीक सफेद कबूतरों तथा सफेद गुब्बारों को खुले आकाश में  छोड़ा गया।

एसएफसी इंटर कॉलेज में वार्षिक खेलदिवस

एसएफसी इंटर कॉलेज में वार्षिक खेलदिवस
स्कूल के प्राइमरी सेक्शन के खेलोत्सव का शुभारंभ मशाल जलाकर किया गया। जिसके बाद एलकेजी से लेकर कक्षा पांच तक के बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया। रेड,यलो, ग्रीन और ब्लू हाउस में बंटे बच्चों ने अपने अपने हाउस की यूनीफार्म में बेहतरीन  कदम ताल का प्रदर्शन करते हुए मार्च पास्ट किया। इस मार्च पास्टका नेतृत्व हेड गर्ल ने किया और उसके पीछे वाइस हेड गर्ल, स्पोर्ट्स कैप्टन और वाइस कैप्टन ने अपने अपने हाउस की अगुवाई की।

एसएफसी इंटर कॉलेज में वार्षिक खेलदिवस

एसएफसी इंटर कॉलेज में वार्षिक खेलदिवस

 

इस दौरान सात से आठ एथलेटिक इवेंट हुए। कक्षा तीन की छात्राओं ने 50 मीटर रेस, कक्षा चार व पांच की छात्राओं ने 100 मीटर रेस में हिस्सा लिया। कक्षा तीन ,चार और पांच की छात्राओं ने  रस्सी कूद दौड़ में हिस्सा लिया। कक्षा चार और पांच की छात्राओं ने रिले रेस में प्रतिभाग किया ।

एसएफसी इंटर कॉलेज में वार्षिक खेलदिवस

कक्षा एक और दो की नन्ही मुन्नी बच्चियों ने गुब्बारा फोड़ और पासिंग बॉल प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाया। वहीं पीटी प्रदर्शन में केजी की बच्चियों ने डेजलिंग दीवाज़ परफर्मामेंस से उपस्थित लोगों का मनमोह लिया। कक्षा एक की छात्राओं ने रिदम रिवोल्यूशन ,कक्षा दो की छात्राओं ने गरबा , कक्षा तीन की छात्राओं ने बैलेरीना बेब्स और कक्षा चार की छात्राओं ने मरून ओरिऑले प्लॉज़ेज़ तथा कक्षा पांच ने मार्शल मारवल्स का प्रदशन कर मौजूद अभिभावकों और अतिथियों को मंत्रमुग्ध किया।
एसएफसी इंटर कॉलेज में वार्षिक खेलदिवस

मुख्य अतिथि बिशप पैराप्पुलिल ने इस रंगारंग कार्यक्रम के लिए स्कूल प्रशासन, अध्यापिकाओं और बच्चों को साधूवाद दिया । उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन पढाई के साथ साथ बच्चों के लिए खेलकूद और शारीरिक अभ्यास की जरूरत को रेखांकित करते हैं। आज छात्राओं ने जिस तरह आज पूरा अनुशासन दिखाते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों का प्रदर्शन् किया है उससे उनमें इस भावना का संचार होगा कि बच्चियां भी किसी तरह बालकों से कम नहीं हैं। आज बच्चों ने इस पूरे मैदान को रंगों और जीवंतता से भर दिया। मैं सभी बच्चियों को उनके जीवन में बेहतर से बेहतर करने की शुभाशीष देता हूं।

 

कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में प्रत्येक कक्षा की पीटी हुई अंत में मास पीटी भी करायी गयी। खेल दिवस के अवसर पर हुए विभिन्न आयोजनों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं और हाउस को पुरस्कार वितरित किये गये। विभिन्न प्रतियोगिताओं में  ब्लू हाउस ने प्रथम तथा यलो हाउस ने दूसरा स्थान  हासिल किया । इन दोनों हाउस की हेड गर्ल्स ने अतिथियों के हाथों चमचमाते कप  हासिल किये। इसके बाद राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बीडा के सीईओ ने संभाला पदभार,अब शुरू होगी औद्योगिक सुगबुगाहट

Next Story

बीयू में होने जा रही है माइक्रोब्स पर 64 वीं वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)