झांसी 23 नवंबर। झांसी जिले के ककरबई थानाक्षेत्र के कचीर गांव में अपराधी किस्म के शराबी युवक ने एक वृद्ध महिला के घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी है।
मृतका के बेटे मुन्नालाल ने आज बताया कि उनकी मां सुमित्रा देवी (80)उनके घर से दूर एक अलग घर में अकेली रहती थीं । रात के समय मां के साथ हुई घटना की जानकारी होने पर जब वह रात मां के घर पहुंचे तो मौके पर लहुलुहान हालत में पड़ी सुमित्रादेवी ने बताया कि जगदेव ने उसके साथ बलात्कार और मारपीट की है। मुन्नालाल जब मां को इलाज के लिए गरौठा अस्पताल ला रहे थे उसी दौरान बीच रास्ते में सुमित्रा ने दम तोड़ दिया। मुन्नालाल का आरोप है कि जगदेव ने उसकी मां के साथ दुष्कर्म किया । जब वह घर पहुंचे तो उनके मां के गालों,सीने पर चोट के निशान थे और उनके यौनांगों ने खून का रिसाव हो रहा था।
इस घटना पर पुलिस अधीक्षक -देहात (एसपीआरए) ने बताया कि ककरबई थानाक्षेत्र के कचीर गांव में एक महिला सुमित्रा देवी की हत्या कर दी गयी है। गांव के ही शराबी और अपराधी किस्म के युवक जगदेव ने वृद्ध महिला के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की जिससे उसकी मौत हो गयी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
\
सुमित्रा के बेटे मुन्नालाल ने हत्या की तहरीर दी है जिस पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपी की धरपकड़ के लिए टीमें गठित कर दीं गयीं हैं,जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जायेगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके अनुसार कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन