किशोरी का शव

वृद्ध महिला की शराबी युवक ने की घर में घुसकर हत्या

//

झांसी 23 नवंबर। झांसी जिले के ककरबई थानाक्षेत्र के कचीर गांव में अपराधी किस्म के शराबी युवक ने एक वृद्ध महिला के घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी है।

वृद्ध महिला के घर में घुसकर हत्या

मृतका के बेटे मुन्नालाल ने आज बताया कि उनकी मां सुमित्रा देवी (80)उनके घर से दूर एक अलग घर में अकेली रहती थीं । रात के समय मां  के साथ हुई घटना की जानकारी  होने पर जब वह रात मां के घर पहुंचे तो मौके पर लहुलुहान हालत में पड़ी सुमित्रादेवी ने बताया कि जगदेव ने उसके साथ बलात्कार और मारपीट की है। मुन्नालाल जब मां को इलाज के लिए गरौठा अस्पताल ला रहे थे उसी दौरान बीच रास्ते में सुमित्रा ने दम तोड़ दिया। मुन्नालाल का आरोप है कि जगदेव ने उसकी मां के साथ दुष्कर्म किया । जब वह घर पहुंचे तो उनके मां के गालों,सीने पर चोट के निशान थे और उनके यौनांगों ने खून का रिसाव हो रहा था।

वृद्ध महिला के घर में घुसकर हत्या

इस घटना पर पुलिस अधीक्षक -देहात (एसपीआरए) ने बताया कि ककरबई थानाक्षेत्र के कचीर गांव में एक महिला सुमित्रा देवी की हत्या कर दी गयी है।  गांव के ही शराबी और अपराधी किस्म के युवक जगदेव ने वृद्ध महिला के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की जिससे उसकी मौत हो गयी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
\

सुमित्रा के बेटे मुन्नालाल ने हत्या की तहरीर दी है जिस पर अभियोग पंजीकृत  किया गया है। आरोपी की धरपकड़ के लिए टीमें गठित कर दीं गयीं हैं,जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जायेगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके अनुसार कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

ललितपुर :ट्रैक्टर से टकराकर हुई छात्रा की मौत

Next Story

झांसी रेल मंडल में अक्टूबर माह में जबरदस्त चेकिंग से कमाए 01 करोड़ 60 लाख

Latest from Jhansi

जाने माने समाजसेवी साहित्यकार डॉ. सुरेश चंद्र शास्त्री की मनाई गई 18वीं पुण्यतिथि

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी स्थित राजकीय संग्रहालय  में शास्त्री विश्वभारती संस्कृति शोध संस्थान द्वारा  सुप्रसिद्ध समाजसेवी