चौरसिया समाज शपथ ग्रहण

किसी भी समाज के विकास की नींव शिक्षित युवाओं पर निर्भर : सतीश चौरसिया

झांसी 21 नवंबर । झांसी में  चौरसिया समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का आज शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया  गया।
यहां गणेश बाजार पानी वाली धर्मशाला के निकट श्री राम जानकी मंदिर में चौरसिया महासभा के प्रदेश प्रभारी अध्यक्ष एवं बुन्देलखण्ड अध्यक्ष सतीश चौरसिया के मुख्य आतिथ्य एवं कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष चौरसिया समाज शंभू दयाल चौरसिया नितिन चौरसिया आदि के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सतीश चौरसिया ने कहा कि किसी भी समाज के विकास की नींव शिक्षित युवाओं पर टिकी होती है, उन्होंने समस्त समाज बन्धुओं से बच्चों की शिक्षा की ओर विशेष ध्यान देने का आह्वान करते हुए कहा कि राजनीति में भी चौरसिया समाज की भागीदारी सुनिश्चित होना जरूरी है  तभी अन्य समाज की भांति चौरसिया समाज का सर्वांगीण विकास व उन्नति संभव हो सकेगी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओमप्रकाश ब्रह्मचारी ने कहा कि सभी पदाधिकारियों के साथ समाज हित में वह हर संभव प्रयास कर समाज को एकजुट करेंगे।

कार्यक्रम में अतिथियों के साथ ही प्रबंधक राजेंद्र कुमार चौरसिया, संरक्षक दिनेश चौरसिया,  चिरंजीव लाल चौरसिया,  शंकर लाल चौरसिया, मदन लाल चौरसिया आदि ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओमप्रकाश ब्रह्मचारी, महामंत्री अनुज चौरसिया, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र चौरसिया (रिंकू), उपकोषाध्यक्ष रविन्द्र चौरसिया, हेमंत चौरसिया,उपाध्यक्ष दिलीप चौरसिया, अमरदीप चौरसिया,आय व्यय निरीक्षक परमानंद चौरसिया, रामनारायण चौरसिया, उपमंत्री भोला चौरसिया, सदस्यगण बब्लू चौरसिया, केदार चौरसिया,सोम चौरसिया, मनोहर चौरसिया, रामजी चौरसिया, अंशुल चौरसिया, अनुराग, बलराम,धीरज, बद्री, कन्हैयालाल,आकाश,शरद (कटटू), अशोक, मनोज, अमित, नवीन ,मोनू ,राजू, सोनू चौरसिया आदि को शपथ ग्रहण कराई।

इस अवसर पर अखिलेश ब्रह्मचारी,पत्रकार राजेश चौरसिया एड,विजय चौरसिया ,सुरेश चौरसिया, वेदांत राज, सुबोध चौरसिया,राहुल चौरसिया, वर्षा चौरसिया, ममता चौरसिया, कंचन चौरसिया, सुनीता चौरसिया,अर्चना चौरसिया, रूचि चौरसिया ,गोपाल चौरसिया,
साकेत चौरसिया आदि उपस्थित रहे। शपथग्रहण उपरांत मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

मऊरानीपुर विधायक के देवर पर लगा जमीन हड़पने का आरोप

Next Story

झांसी डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक गेम्स: विभिन्न प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

Latest from बुंदेलखंड

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।