रंगोली प्रतियोगिता

महारानी लक्ष्मीबाई जयंती के उपलक्ष्य में रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

/

झांसी 18 नवंबर । विवेक निरंजन मेमोरियल फाउंडेशन के तत्वाधान में महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन विवेक निरंजन वॉलीबॉल कोर्ट गुलाम गौशाला पार्क में किया गया।

 रंगोली प्रतियोगिता

फाउंडेशन के सचिव रामकिशन निरंजन ने बताया कि प्रतिभागियों ने झांसी का किला,रानी लक्ष्मीबाई,मोर, गणेश, सातिया और विभिन्न प्रकार की कलाकृतियों से रंगोली सजाई।

प्रतियोगिता में दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं में भाग लिया। जिसमें नरेंद्र राजपूत प्रथम,अंशु कश्यप द्वितीयऔर प्रवीण गुप्ता तृतीय रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथिप्रदेश सरकार में पूर्व मंत्रीरतनलाल अहिरवार कार्यक्रम की अध्यक्षता ओमराज पटेल विशिष्ट अतिथि भूपेंद्र आर्य,प्रदीप तिवारी,मनोहर लाल दोहरे रहे।

प्रतियोगिता के निर्णायक श्रीमती मनीषा नरवरिया,दीपा सोनी,उषा सचान रही।

इस अवसर पर विनोद निरंजन सौरभ निरंजन,प्रिंस ,नेहा सोनी अमन,निलेश ,माही,कुमकुम,खुशी,दीपा सोनी, नेहा सोनी,हर्ष, जिगर ,समर, हिमांशु,रुद्र यश,तेजस ,ऋषभ, रोबिन,हरेंद्र,नीता कुशवाहा आदि लोगों उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन विवेक निरंजन फाउंडेशन के सचिव रामकिशन निरंजन ने एवं आभार विवेक निरंजन खेल अकादमी के अध्यक्ष अवधेश निरंजन ने व्यक्त किया।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

स्ट्रीट वेंडरों के समर्थन में आगे आये बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा

Next Story

चर्चित पिंटू सेंगर हत्या मामले का वांछित राशिद मुठभेड़ में झांसी में ढ़ेर

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)