हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर युवक की मौत

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर युवक की मौत, नपे जेई

/

झांसी 16 नवंबर । झांसी के समथर थानाक्षेत्र में छोटे छोटे खंभों से निकाली गयी हाईटेंशन लाइन के नीचे से गुजरने के दौरान गुरूवार को एक ट्रैक्टर जबरदस्त करंट की चपेट में आ गया और चालक की लगी आग की चपेट में आकर मौत हो गयी। जिलाधिकारी ने पूरे मामले में अवर अभियंता (जेई) के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दे दिये।

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर युवक की मौत

समथर थानाक्षेत्र के बरनाया गांव में हुए इस हादसे में युवक की मौत हो गयी। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गये। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर युवक की मौत

मृतक के नाना काशीराम ने बताया कि उनका 18 वर्षीय नाती ट्रैक्टर लेकर खेत से घर लौट रहा था ,इसी दौरान रास्ते में बिजली के छोटे -छोटे खंभों पर रखी गयी हाईवोल्टेज लाइन  ट्रैक्टर से छू गयी और 11000 का करंट ट्रैक्टर पर उतर आया। इस दुर्घटना में उनके नाती की जलकर मौत हो गयी।

परिजनों और ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मृतक के नाना ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को जब यह सूचना दी गयी तो वह सबूत मांगने लगे। उन्होंने कहा कि सबूत दो तभी लाइट बंद करेंगे।

घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को किसी तरह से समझाया बुझाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

इस पूरे घटनाक्रम में बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर ग्रामीण बहुत आक्रोशित नजर आये। गौरतलब है कि झांसी जिले में बिजली विभाग तमाम तरह की खामियों की यह गूंज केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा की अध्यक्षता में आज हुई  जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में भी सुनायी दी। बैठक में यह विभाग मंत्री सहित सभी जनप्रतिनिधियों के निशाने पर रहा।विधायक गरौठा द्वारा क्षेत्र में विद्युत तारों के लटके होने से युवक की मृत्यु पर नाराजगी वक्त की,  मौके पर ही जिलाधिकारी ने तत्काल संबंधित अवर अभियंता के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी में धूमधाम से मनायी जायेगी महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती

Next Story

स्ट्रीट वेंडरों के समर्थन में आगे आये बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)